trendingNow12861123
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: चार मैचों से बाहर, क्या 5वें टेस्ट में मिलेगा मौका? टीम इंडिया के इस स्टार के लिए गुहार

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के मुताबिक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए अपनी गेंदबाजी लाइनअप में कुलदीप यादव को चुनने पर विचार करना चाहिए. यह मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है.

IND vs ENG: चार मैचों से बाहर, क्या 5वें टेस्ट में मिलेगा मौका? टीम इंडिया के इस स्टार के लिए गुहार
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 30, 2025, 02:52 PM IST
Share

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के मुताबिक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए अपनी गेंदबाजी लाइनअप में कुलदीप यादव को चुनने पर विचार करना चाहिए. यह मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारत अपनी गेंदबाजी ऑलराउंडर रणनीति पर कायम है. ऐसे में इंग्लैंड के इस लंबे दौरे में कुलदीप को अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए उसे अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

'भारत को एक और अटैकिंग गेंदबाज की जरूरत'

पार्थिव पटेल ने 'जियो हॉटस्टार' पर कहा, "भारत को टीम चयन उसी आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए, जैसा उन्होंने हाल के समय में अपनी बल्लेबाजी में दिखाया. अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हैं, तो भारत को एक और अटैकिंग गेंदबाज की जरूरत होगी. मौजूदा बॉलिंग अटैक में कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. इस नजरिए से देखा जाए, तो मुझे लगता है कि भारत को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रास्ता जरूर तलाशना चाहिए. ऐसा होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है, लेकिन मेरी राय में कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए."

बुमराह नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व मोहम्मद सिराज करेंगे. सिराज एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस सीरीज सभी चार टेस्ट खेले हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "हम मोहम्मद सिराज को हल्के में लेते हैं. वह जो मेहनत करते हैं, जो जोश दिखाते हैं और जो मुस्कान उनके चेहरे पर रहती है, चाहे मैच की स्थिति कैसी भी हो, वह काबिल-ए-तारीफ है. 

उन्होंने कहा, "जहां तक बुमराह की बात है, हम सभी जानते हैं कि उनका वर्कलोड मैनेजमेंट कितनी सावधानी से किया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे, इसलिए रिकवरी, फिटनेस, वर्कलोड जैसे कई कारकों पर विचार करना होगा, लेकिन मैं उन्हें आखिरी टेस्ट खेलते देखना चाहूंगा. उम्मीद है कि टीम के साथ सफर कर रहा सहयोगी स्टाफ समय पर उन्हें ठीक होने में मदद कर सकेगा."

Read More
{}{}