trendingNow12520654
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, BCCI ने विस्फोटक ओपनर को किया बाहर

India Tour of Australia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तैयार है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, BCCI ने विस्फोटक ओपनर को किया बाहर
Rohit Raj|Updated: Nov 19, 2024, 10:56 AM IST
Share

India Tour of Australia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तैयार है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा घायल होने के कारण श्रेयंका पाटिल भी टीम में शामिल नहीं हो पाई हैं.

हर्लीन की टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हर्लीन देओल की वापसी हुई है. वह पिछले साल दिसंबर में भारत के लिए खेली थीं. चोट के कारण उन्हें काफी समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा था. ऋचा घोष भी टीम में वापसी कर रही हैं. मिन्नु मणि को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. तेज गेंदबाज तीतास साधु भी शामिल की गई हैं. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

ये खिलाड़ी हुईं टीम से बाहर

दयालन हेमलता, उमा छेत्री और सायाली सतगरे को बाहर कर दिया गया है. लेग स्पिनर आशा शोभना और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार की अभी तक वापसी नहीं हुई है. दोनों पिछले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गई थीं.

ये भी पढ़ें: ​ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे मोहम्मद शमी? रणजी ट्रॉफी के बाद अब इस टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम में हुआ सेलेक्शन

टीम इंडिया का स्क्वाड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हार्लेन देओल, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नु मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, सायमा ठाकोर.

ये भी पढ़ें: धोनी-युवराज से लेकर मिचेल स्टार्क तक, हर बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी

सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 5 दिसंबर, एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन.

दूसरा वनडे - 8 दिसंबर, एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन.

तीसरा वनडे - 11 दिसंबर, WACA, पर्थ.

Read More
{}{}