Ravindra Jadeja Creates History: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने एक महारिकॉर्ड से महानता के शिखर को छू लिया है. रवींद्र जडेजा के इस पराक्रम से वर्ल्ड क्रिकेट चौंक उठा है. रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रवींद्र जडेजा ने इसी के साथ ही क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.
जडेजा के पराक्रम से चौंक उठा वर्ल्ड क्रिकेट
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी के दौरान नाबाद 107 रन बनाए और टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में बड़ा रोल निभाया. रवींद्र जडेजा ने इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट भी झटके थे. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने अपना पांचवां 50+ स्कोर बनाया. रवींद्र जडेजा ने इसी के साथ ही वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स के 59 साल पुराने एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
जडेजा ने महानता के शिखर को छू लिया
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में खेली गई किसी एक टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में सर गारफील्ड सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सर गारफील्ड सोबर्स ने साल 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एक टेस्ट सीरीज में पांच 50+ स्कोर बनाए थे. रवींद्र जडेजा और गारफील्ड सोबर्स दोनों ने 8-8 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.
1000 से ज्यादा रन
रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में छठे या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए 9 बार 50+ स्कोर बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. रवींद्र जडेजा ने इस मामले में भी गारफील्ड सोबर्स की बराबरी कर ली है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में छठे या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे मेहमान क्रिकेटर बन गए हैं. रवींद्र जडेजा से पहले गारफील्ड सोबर्स ने यह कमाल किया था.
1000+ रन और 30+ विकेट
रवींद्र जडेजा के नाम अब इंग्लैंड में 34 विकेट हो गए हैं. वह एक देश में 1000+ रन बनाने और 30+ विकेट लेने वाले केवल तीसरे मेहमान क्रिकेटर बन गए हैं. रवींद्र जडेजा ने इस मामले में गारफील्ड सोबर्स और विल्फ्रेड रोड्स की बराबरी कर ली है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रवींद्र जडेजा (नाबाद 107 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 101 रन) ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. यह ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है.