Virat Kohli: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत की युवा टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली. भारत की इस टेस्ट टीम में ज्यादातर खिलाड़ी अनुभवहीन थे, लेकिन फिर भी उन्होंने इंग्लैंड को उसके ही घर में नाकों चने चबवा दिए. हालांकि इस कामयाबी के बावजूद भारत की युवा टेस्ट टीम को विराट कोहली जैसे अनुभवी और ताकतवर खिलाड़ी की जरूरत है. बता दें कि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. भारत की टेस्ट टीम में विराट कोहली की एंट्री क्यों जरूरी है, आइए नजर डालते हैं 3 बड़े कारणों पर-
1. ईंट का जवाब पत्थर से देने में माहिर
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया ने विराट कोहली को बहुत मिस किया. खासतौर पर भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी तब महसूस हुई जब इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के युवाओं पर जुबानी हमले कर रहे थे. इंग्लैंड की टीम को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विराट कोहली जैसे ही शख्स की जरूरत थी. आक्रामकता विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत है. आक्रामकता के दम पर ही विराट कोहली ने टीम इंडिया को कई टेस्ट मैच जिताए हैं. विराट कोहली ने अपनी आक्रामकता के दम पर टीम इंडिया में जोश भरा और उसे अपने जुनून के जरिए मुश्किल हालात में भी जीतना सिखाया. जब भी कोई विरोधी खिलाड़ी टीम इंडिया पर अपनी आखें उठाता है, तो विराट कोहली मुहंतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते थे. विराट कोहली अगर टेस्ट टीम में वापस आ गए तो वह टीम इंडिया में फिर वही जोश पैदा कर सकते हैं.
2. मजबूत होगा भारत का मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली अगर टेस्ट टीम में वापस आ गए तो टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाएगी. भारत का मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत हो जाएगा. विराट कोहली के वापस आने पर शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं, विराट कोहली दोबारा से अपनी नंबर-4 पोजीशन पर बल्लेबाजी शुरू कर सकते हैं. इससे भारत की टीम पहले के मुकाबले और भी घातक बन जाएगी. इंग्लैंड दौरे पर मजबूत नंबर-3 बल्लेबाज की कमी के कारण भारत यह टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाया और उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. विराट कोहली अगर इस टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में मौजूद होते तो भारत यह टेस्ट सीरीज जीत भी सकता था.
3. विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन अनुभव
विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन अनुभव है. विराट कोहली ने दुनिया के कई मुश्किल मैदानों पर शतक ठोकते हुए टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक ठोके हैं. विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत दिलाई है.