Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर खेला जाएगा. एशिया कप 2025 से पहले एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया गया है कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन भारत की एशिया कप टीम में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन अगस्त के तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है.
एशिया कप में अचानक होगी इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री
यशस्वी जायसवाल और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के चलते पिछले एक साल से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेला था. हालांकि अब एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए इन दोनों ही धुरंधर बल्लेबाजों की एंट्री हो सकती है.
साई सुदर्शन ने खेला सिर्फ एक T20I मैच
दूसरी ओर साई सुदर्शन ने सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. साई सुदर्शन ने 7 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा जैसे विकल्प होने के बावजूद बीसीसीआई शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को एशिया कप 2025 की टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा है.
पांच हफ्ते का ब्रेक
बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'पांच हफ्ते का ब्रेक है. क्रिकेट नहीं होने के कारण और संजू सैमसन व अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन तीनों को टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए. एशिया कप के 21 दिनों में अगर कोई फाइनल तक खेलता है तो यह 6 टी20 मैच होंगे और यह ज्यादा वर्कलोड नहीं है, लेकिन जाहिर है कि एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम को चुनने की अनुमति मिलने के कारण सेलेक्टर्स इन विकल्पों पर सावधानी से विचार करेंगे.' यूएई की पिचों और छह महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को टॉप ऑर्डर में जगह मिलना चाहिए. साई सुदर्शन ने साल 2023 के अंत में अपना वनडे डेब्यू किया था और वह टी20 में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं.