trendingNow12752443
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Virat Kohli Brian Lara: 'उन्हें मना लिया जाएगा, संन्यास नहीं ले रहे...' महान बल्लेबाज की विराट कोहली से अपील

महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास न लेने के लिए राजी किया जाना चाहिए. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने विराट कोहली के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है. 

Virat Kohli Brian Lara: 'उन्हें मना लिया जाएगा, संन्यास नहीं ले रहे...' महान बल्लेबाज की विराट कोहली से अपील
Shivam Upadhyay|Updated: May 10, 2025, 10:17 PM IST
Share

Virat Kohli Brian Lara: वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए. लारा ने कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है. बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि 36 साल के कोहली ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलना छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई से संपर्क किया है. हालांकि, बोर्ड ने कोहली को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा.

लारा का कोहली के लिए पोस्ट

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में ब्रायन लारा ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट को कोहली की जरूरत है. टेस्ट में 400 का व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज लारा ने कोहली को अपने बाकी बचे टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करने का समर्थन भी किया. उन्होंने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उन्हें मना लिया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. विराट कोहली अपने बाकी बचे टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करने जा रहे हैं.'

कोहली की मनाया जा रहा 

कोहली ने कथित तौर पर 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण पांच मैचों की सीरीज से पहले बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है. लेकिन बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे सहित प्रारूप में आने वाले महत्वपूर्ण कार्यों का हवाला देते हुए कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. सूत्रों ने बताया, 'विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी संभावित योजना पर पुनर्विचार करने और मनाने के लिए, बीसीसीआई ने आने वाले दिनों में करिश्माई क्रिकेटर से बात करने और उन्हें सबसे लंबे प्रारूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने को लेकर मनाने के लिए एक बेहद प्रभावशाली क्रिकेट हस्ती को बुलाया है, खासकर यह देखते हुए कि इंग्लैंड का दौरा करीब है.'

कोहली का नहीं चल रहा बल्ला

हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. जब उन्होंने नवंबर 2024 में पर्थ टेस्ट में 100* रन बनाए, तो वह उनका जुलाई 2023 (वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में) के बाद पहला टेस्ट शतक था. उनका औसत, जो 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर बेस्ट 254* रन बनाने के बाद 55.10 था, पिछले 24 महीनों में गिरकर 32.56 हो गया है. उनके अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो 123 मैच खेले, जिनमें से 68 में कप्तानी की और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं.

Read More
{}{}