Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों संन्यास का दौर चला हुआ है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इस साल ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब चर्चा इस बात की है कि विराट भी टेस्ट से खुद को अलग करने का मन बना रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दी है. बोर्ड ने उन्हें फिर से इस पर विचार करने के लिए कहा है.
बैठक के बीच आई थी बड़ी खबर
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 7 मई को मुंबई में बीसीसीआई की बैठक में चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर शामिल थे. उसी बैठक के दौरान ही रोहित ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान इंस्टाग्राम पर कर दिया. इसके बाद कोहली द्वारा भी बोर्ड को इसी तरह के इरादे की जानकारी देने की खबरों ने भारतीय प्रशंसकों को और बड़ा झटका दिया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर जाएगा तिहरा शतक ठोकने वाला खिलाड़ी! श्रेयस अय्यर पर सस्पेंस, RCB का खूंखार बॉलर भी दावेदार
रोहित को पहले ही मिल गए थे संकेत
एक मीडिया रिपोर्ट में अब दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने रोहित को इस फैसले के बारे में काफी पहले ही बता दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने रोहित को स्पष्ट कर दिया था कि वह अब टीम की टेस्ट योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. बाद में यह भी खबर आई कि कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है, लेकिन बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे को देखते हुए उनसे इस पर विचार करने के लिए कहा. हालांकि, बीसीसीआई कोहली के फैसले में भी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है. बोर्ड का मानना है कि संन्यास लेना किसी खिलाड़ी का निजी फैसला है.
ये भी पढ़ें: RCB के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बुरी खबर, 11 करोड़ के मैच विनर ने दिया 'शॉक', प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका
2014 में विराट बने थे कप्तान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित पहले से ही टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के कगार पर थे. उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर कर लिया था. अब विराट भी जल्द ही उनके नक्शेकदम पर चल सकते हैं और उस प्रारूप को छोड़ सकते हैं जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. विराट की बात करें तो उन्होंने पहली बार 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था. कोहली के नेतृत्व में भारत ने सबसे लंबे फॉर्मेट में कई यादगार जीत हासिल की. उन्होंने भारत को दो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी पहुंचाया, हालांकि टीम उनमें से कोई भी नहीं जीत सकी.