trendingNow12627758
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'उन्होंने मुझे बाहर निकाल दिया', मजाक ही मजाक में ये क्या बोल गए अश्विन? अपने बयान से खड़ा किया तूफान

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एनुअल अवॉर्ड्स प्रोग्राम के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने मजाक ही मजाक में कुछ ऐसा कह दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

'उन्होंने मुझे बाहर निकाल दिया', मजाक ही मजाक में ये क्या बोल गए अश्विन? अपने बयान से खड़ा किया तूफान
Tarun Verma |Updated: Feb 02, 2025, 10:09 AM IST
Share

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एनुअल अवॉर्ड्स प्रोग्राम के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने मजाक ही मजाक में कुछ ऐसा कह दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन से जब अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने मजेदार जवाब से दर्शकों को हंसा दिया. मुंबई में शनिवार को बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स 2025 के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कई खुलासे किए हैं.

'उन्होंने मुझे बाहर निकाल दिया'

रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि उनके पूरे समय घर में रहने पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था. रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'उन्होंने मुझे बाहर निकाल दिया, वे मुझसे बहुत तंग आ चुके हैं. देखिए, मैं इतने दिनों तक घर पर नहीं रहा. मैंने पहले भी बच्चों को छोड़ा है, लेकिन उन्हें छोड़ना और वापस लाना और उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनना कुछ ऐसा है जिसके लिए मैंने सहमति नहीं दी थी, लेकिन मैं मानता हूं कि मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं.'

टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 37 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने घरेलू मैदान पर भारत के टेस्ट में 12 साल के वर्चस्व में एक निर्णायक भूमिका निभाई जिसने लगातार 18 सीरीज जीतीं.

मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही

अश्विन ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘जब मैं आईपीएल के लिए ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही हैं. पूरा करियर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही है और सचिन तेंदुलकर के साथ मंच साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. चेन्नई में गली क्रिकेट खेलने वाले एक लड़के के लिए यह एक सपना था.’

अश्विन के रिकॉर्ड्स

रविचंद्रन अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं और 3503 रन भी बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 124 है. टेस्ट मैचों में अश्विन ने 37 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं. अश्विन ने 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने वनडे मैचों में 707 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 184 रन बनाए हैं. 211 IPL मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 180 विकेट हासिल किए हैं और 800 रन भी बनाए हैं.

Read More
{}{}