trendingNow12832365
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

लॉर्ड्स में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगा ये गेंदबाज! स्टीव स्मिथ की हलक में डाल दी थी जान

India vs England Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में गुरुवार (10 जुलाई) से खेला जाएगा. लीड्स में इंग्लैंड ने पहला मुकाबला जीता था और बर्मिंघम में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की. अब सबकी नजर लॉर्ड्स टेस्ट पर है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है.

लॉर्ड्स में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगा ये गेंदबाज! स्टीव स्मिथ की हलक में डाल दी थी जान
Rohit Raj|Updated: Jul 09, 2025, 11:37 AM IST
Share

India vs England Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में गुरुवार (10 जुलाई) से खेला जाएगा. लीड्स में इंग्लैंड ने पहला मुकाबला जीता था और बर्मिंघम में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की. अब सबकी नजर लॉर्ड्स टेस्ट पर है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है. उसके तेज गेंदबाजों ने शुरुआती दो मैचों में खूब रन लुटाए हैं. अब तेज गेंदबाजी आक्रामण को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स कड़ा फैसला लेने वाले हैं. 

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव

इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वॉड में गस एटकिंसन की वापसी हुई है. खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी खेलने के लिए तैयार हैं. स्टोक्स प्लेइंग-11 में आर्चर और एटकिंसन दोनों को शामिल कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की लॉर्ड्स की तेज पिच पर कड़ी परीक्षा होने वाली है. आर्चर अपनी स्पीड और सटीक लाइन-लेंग्थ से काफी परेशान कर सकते हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है. एक बार तो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में एक स्टीव स्मित को बाउंसर पर घायल ही कर दिया. स्मिथ को टेस्ट मैच बीच में ही छोड़ना पड़ गया था.

आर्चर के भरोसे इंग्लैंड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का भी कुछ ऐसा ही मानना है कि आर्चर टीम इंडिया पर पलटवार कर सकती है. ब्रॉड ने लॉर्ड्स में तीसरे मैच के पहले दिन से पहले अपने पॉडकास्ट पर कहा, ''इस सीरीज को अब तक देखें: हमारे पास 10 टेस्ट मैच के दिन रहे हैं और मुझे लगता है कि भारत ने उनमें से नौ जीते हैं. वे और भी मजबूत होने वाले हैं क्योंकि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वापस ला रहे हैं. यह काफी मजबूत स्थिति है. जब आपको इतना एकतरफा परिणाम मिलता है तो दूसरी टीम की वास्तव में आलोचना करना आसान होता है, लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं, भारत बस शानदार था.''

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से पहले अंडर-19 में तूफान मचा चुके हैं ये 5 सुपरस्टार, इंटरनेशनल मैचों में भी खड़ा किया रनों का पहाड़

जोफ्रा आर्चर की वापसी की उम्मीद

आर्चर ने 2019 में इंटरनेशनल मंच पर धूम मचाई थी. इंग्लैंड की 50 ओवर के विश्व कप जीत और ड्रॉ हुई एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने फरवरी 2021 में अपना आखिरी 13वां टेस्ट खेला था और इस सीजन में उन्होंने काउंटी टीम ससेक्स के लिए सिर्फ 18 ओवर फेंके हैं.  आर्चर के बारे में ब्रॉड ने कहा, ''उनके गुण अद्भुत हैं. वह लंबे हैं और अविश्वसनीय रूप से एथलेटिक हैं. उछाल और गति प्राप्त करते हैं और वह गेंद को स्विंग भी कराते हैं.'' ब्रॉड का मानना है कि आर्चर की अतिरिक्त गति गिल को भी रोक सकती है. उन्होंने कहा, ''आप इसकी कल्पना अभी कर सकते हैं. पवेलियन एंड से जोफ्रा आर्चर, ढलान से गेंद को अंदर डालते हुए, शुभमन गिल (एलबीडब्ल्यू) पैर पर. यही कारण है कि उन्हें वापस लाया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें: 'जब आप...', टेस्ट से संन्यास पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, धोनी-युवराज के इस स्पेशल मैच को किया याद

भारत के लिए बड़ी चुनौती

इस बीच भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को कहा, ''जोफ्रा आर्चर का आना एक बड़ी चुनौती होगी. इंग्लैंड टीम में कुछ गेंदबाजी बदलाव हो सकते हैं, लेकिन हमें नहीं पता.'' इंग्लैंड के शुरुआती गेंदबाज ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स ने अब तक संघर्ष किया है. शुरुआती दो मैचों में कुल मिलाकर 605 रन दिए हैं. इस दौरान वे सिर्फ 9 विकेट ही ले पाए.

Read More
{}{}