trendingNow12618212
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

तिलक वर्मा ने बताया करियर का टर्निंग पॉइंट, इंग्लैंड को कूटने के बाद कहा- जब सूर्या भाई ने मुझे...

India vs England T20 Series: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका में लगातार दो शतक लगाने के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड की टीम पर जमकर प्रहार किया है.

तिलक वर्मा ने बताया करियर का टर्निंग पॉइंट, इंग्लैंड को कूटने के बाद कहा- जब सूर्या भाई ने मुझे...
Rohit Raj|Updated: Jan 26, 2025, 07:24 PM IST
Share

India vs England T20 Series: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका में लगातार दो शतक लगाने के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड की टीम पर जमकर प्रहार किया है. अगस्त 2023 में अपने डेब्यू के बाद से तिलक इस प्रारूप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर नंबर-3 भेजे जाने के बाद से उनका करियर चमक गया है. 

तिलक के करियर का टर्निंट पॉइंट

तिलक वर्मा का मानना ​​है कि भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका देना, उनके लिए सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाजी करियर का टर्निंग पॉइंट रहा है. चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 72 रनों की मैच जिताऊ पारी ने फिर से साबित कर दिया कि तिलक भारत के लिए सबसे छोटे प्रारूप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए क्यों उपयुक्त हैं. 

तिलक वर्मा ने क्या कहा?

नंबर तीन बल्लेबाज के तौर पर तिलक के आंकड़े अब 11 पारियों में 69.83 की औसत और 171.02 की स्ट्राइक-रेट के साथ 419 रन हैं. उन्होंने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "'जब सूर्या भाई ने मुझे दक्षिण अफ्रीका में नंबर 3 की पोजीशन दी, तो यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इसलिए मैं सूर्या भाई को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं. जहां तक इस सीरीज की बात है, तो लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन चल रहा है, इसलिए जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं वहां मौजूद रहूंगा. लचीलापन अच्छा है और मैं इसके साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहा हूं. मैं हमेशा तैयार रहता हूं.''

ये भी पढ़ें: सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज

खिलाड़ियों को समय देते हैं सूर्यकुमार

तिलक और सूर्यकुमार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह भी कहा कि एक युवा खिलाड़ी के दृष्टिकोण से सूर्यकुमार को भारतीय टीम का कप्तान बनाना एक बेहतरीन अनुभव है. तिलक ने कहा, ''मैं सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं, सिर्फ अपने लिए नहीं. हम दोनों आईपीएल में भी साथ खेलते हैं. लेकिन किसी भी नए खिलाड़ी के लिए भी, वो हर खिलाड़ी के साथ बहुत अच्छी तरह से रिश्ता बनाए रखते हैं. मैदान पर भी, मैदान के बाहर भी. वह सभी खिलाड़ियों को बहुत समय देते हैं.''

ये भी पढ़ें: कोलकाता और चेन्नई के बाद अब राजकोट की बारी, यहां धमाकेदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

तिलक ने जमकर की तारीफ

तिलक ने कहा, ''जब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे कोई हमारे साथ होते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है. अगर कोई नया खिलाड़ी टीम में शामिल होता है, तो भी उसके साथ ऐसा नहीं लगता. वह सभी के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़ते हैं. यह सब मैदान पर बहुत फर्क डालता है. खास तौर पर जब आप बल्लेबाजी और मैदान में देखते हैं, तो वह सभी के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं. आप समझ सकते हैं कि मैदान में कहां जाना है और आपको कुछ चीजें समझनी होंगी. यह सब आसान हो जाता है क्योंकि वह हमारे साथ बहुत समय बिताता है. इसलिए वास्तव में न केवल मेरे लिए बल्कि टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है.''

Read More
{}{}