trendingNow12689181
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: एक शेर तो दूसरा सवा शेर... RCB के लिए 'X फैक्टर' बन सकते हैं 2 स्टार, पाटीदार लगाएंगे टीम की नैया पार!

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शनिवार 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.

IPL 2025: एक शेर तो दूसरा सवा शेर... RCB के लिए 'X फैक्टर' बन सकते हैं 2 स्टार, पाटीदार लगाएंगे टीम की नैया पार!
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 21, 2025, 11:37 PM IST
Share

Royal Challengers Bengaluru: बस कुछ घंटे और... क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी लीग का आगाज होने जा रहा है. जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस बार दोनों टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में होंगी. कोलकाता टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है तो वहीं, पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले रजत पाटीदार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेतृत्व करते नजर आएंगे. 

RCB की बैटिंग में है दम

रजत पाटीदार के नेृतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी संतुलित दिख रही है. टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो उनके पास रन मशीन विराट कोहली हैं, जो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए इस सीजन भी पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. उनके साथ फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के लिए होंगे. रजत पाटीदार अब तक टीम में एक फिनिशर की भूमिका में गत सत्रों में खेलते हुए नजर आए हैं. उन्होंने कुछ ऐसी पारियां खेली हैं जिसके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट ने उन्हें इस बार टीम की कमान देने का फैसला किया. 

इतिहास रचने को तैयार टीम

रजत पाटीदार की कप्तानी में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का खिताब जीतने में कामयाब होती है तो यह उनके साथ उनकी टीम के लिए इतिहास बन जाएगा. रजत पाटीदार पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिनके नेतृत्व में टीम फाइनल जीतेगी. विराट कोहली से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों को टीम की कमान दी गई. लेकिन, फाइनल जीतने का स्वाद टीम अब तक नहीं चख पाई है. टीम को भरोसा है कि नए कप्तान के नेतृत्व में टीम सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही नहीं बल्कि, खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार होगी.

गेंदबाजी का जिम्मा संभालेगी ये तिकड़ी

बल्लेबाजी में हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मजबूत टीम रही है. टीम ने कई बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस का स्कोर भी खड़ा किया. लेकिन, कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम को कई अहम मैच गंवाने पड़े. जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हुई. हालांकि, इस बार टीम के पास एक संतुलित गेंदबाजी क्रम है. टीम के पास इस सीजन में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड के साथ भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल की तिकड़ी होगी. इसके अलावा स्पिन के क्षेत्र में क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड 4 ओवर का स्पैल करते हुए नजर आएंगे.

ये तो खिलाड़ी बन सकते हैं एक्स फैक्टर

टीम के लिए एक्स फेक्टर का रोल टिम डेविड और जितेश शर्मा निभा सकते हैं. इन दोनों की कहानी एक शेर तो दूसरा सवा शेर वाला है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के पूर्व सत्रों में अपनी-अपनी टीमों को अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर मैच जिताए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनसे इस सीजन मैच जिताऊ पारी खेलने की उम्मीद रहेगी. जितेश शर्मा को अक्सर देखा गया है कि वह बड़ा शॉट लगाते हुए हिचखिचाते नहीं हैं. वहीं, टिम डेविड ने तो मुंबई इंडियंस में रहते हुए कई तूफानी पारियां खेली हैं.

पाटीदार की होगी अग्निपरीक्षा

बता दें कि रजत पाटीदार पिछले सीजन में काफी आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं. हालांकि, इस सीजन उन्हें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि टीम का नेतृत्व भी करना है. कप्तानी के दबाव में वह कैसी बल्लेबाजी करेंगे यह तो आने वाले दिनों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. पाटीदार की अग्निपरीक्षा पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ होने वाली है. पाटीदार के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2022 में लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों में शानदार 112 रनों की पारी खेली थी. पाटीदार का यह प्रदर्शन उन्हें इस सीजन में एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर सामने लाया है. वह इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. पाटीदार ने 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे.

Read More
{}{}