Tom Banton Triple Century: 26 साल के एक इंग्लिश बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप तिहरा शतक ठोककर कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी में भाव नहीं दिया था. दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने काउंटी क्रिकेट में 371 रन की अद्भुत पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया. उन्होंने समरसेट के लिए खेलते हुए टांटन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ यह तिहरा शतक लगाया.
लगाए 58 चौके-छक्के और लगभग 9 घंटे की बैटिंग
टॉम बैंटन ने क्रीज पर लगभग नौ घंटे तक टिके रहने के दौरान 403 गेंदों का सामना करते हुए 56 चौके और दो बड़े छक्के लगाए. 26 साल के इस स्टार ने चार दिन के इस मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप तक 344* रन बनाकर ब्रायन लारा के 501* रनों के सर्वकालिक फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को तोड़ने की हूंकार भरी. हालांकि, बैंटन को वॉर्सेस्टरशायर के स्पिनर टॉम हिनले ने तीसरे दिन आउट कर दिया, जिसके बाद समरसेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने पहली पारी 670-7 पर घोषित कर दी.
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) April 6, 2025
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) April 6, 2025
खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी
काउंटी क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के मामले में बैंटन के 371 रन वर्तमान में लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं और 21वीं सदी में काउंटी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़े स्कोर है. यह पारी ने टॉम बैंटन का चौथा फर्स्ट क्लास शतक है और इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की टेस्ट लाइन-अप में जगह बनाने का दावा भी ठोक दिया है. आइए काउंटी क्रिकेट के इतिहास में बनाए गए 5 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पर एक नजर डालते हैं.
काउंटी इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां
ब्रायन लारा - 501* (वारविकशायर vs डरहम, 1994)
आर्चीबाल्ड मैकलारेन - 424 (लंकाशायर vs समरसेट, 1895)
सैम नॉर्थईस्ट - 410* (ग्लैमोर्गन vs लीसेस्टरशायर, 2022)
ग्रीम हिक - 405* (वॉर्सेस्टरशायर vs समरसेट, 1988)
टॉम बैंटन - 371 (समरसेट vs वॉर्सेस्टरशायर, 2025)
आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
टॉम बैंटन आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. यह इंग्लिश क्रिकेट 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुआ, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. बैंटन 2020 में आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए ऐसा किया. हालांकि, बैंटन अब तक सिर्फ दो ही मैच आईपीएल मैचों का हिस्सा रहे हैं, जो 2020 में ही खेले. इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए 7 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.