trendingNow12631676
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

AUS vs SA: ट्रेविस हेड नहीं, ये खूंखार बल्लेबाज WTC फाइनल में करेगा ओपनिंग! खुद दिया बयान

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए मिडिल ऑर्डर में वापसी के संकेत दिए. इस उम्मीद के साथ कि युवा सैम कोंस्टास साउथ अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ अपना ओपनिंग स्थान फिर से हासिल करेंगे.

AUS vs SA: ट्रेविस हेड नहीं, ये खूंखार बल्लेबाज WTC फाइनल में करेगा ओपनिंग! खुद दिया बयान
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 04, 2025, 07:51 PM IST
Share

Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए मिडिल ऑर्डर में वापसी के संकेत दिए. इस उम्मीद के साथ कि युवा सैम कोंस्टास साउथ अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ अपना ओपनिंग स्थान फिर से हासिल करेंगे. हेड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को बाहर करने के ऑस्ट्रेलिया के साहसिक फैसले को सही ठहराया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में सिर्फ 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को मेजबानों पर शानदार जीत हासिल करने में मदद मिली.

सैम कोंस्टास करेंगे ओपनिंग

हेड को सलामी बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देने के साथ-साथ सैम कोंस्टास को बाहर करने और डेब्यू करने वाले जोश इंगलिस को शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया में काफी बहस छिड़ गई है. तमाम चर्चाओं के बावजूद उप-कप्तान हेड ने भरोसा जताया कि 19 साल के कोंस्टास जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं. हेड ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट से पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, 'सबसे अधिक संभावना है कि मैं मध्य-क्रम में वापस आऊंगा और सैम ओपनिंग करेगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं चयनकर्ता नहीं हूं. जोश ने शानदार शुरुआत की है. खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं. ग्रीनी (कैमरन ग्रीन) फिट होने जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चाहते हैं, जिसमें जगह बनाना मुश्किल हो, जहां हर कोई जगह के लिए जोर लगा रहा हो. यहीं से दबाव आता है, हर टेस्ट में अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश करना, यह जानते हुए कि आपके पीछे लोग हैं. इसलिए हम मजबूत स्थिति में हैं. तीन या चार की बजाय सात या आठ बल्लेबाजों के बारे में बात करना बेहतर है. हेड ने दोहराया कि सीमिंग परिस्थितियों में टेस्ट मैचों में उनके ओपनिंग करने की संभावना नहीं है.

'मिडिल ऑर्डर मेरे लिए सही जगह'

उन्होंने कहा, 'हम जिस स्थिति में हैं, उसे देखते हुए ऐसा होना संभव नहीं है. मैंने रॉन और पैट से बात की है, वे जानते हैं कि मैं किस स्थिति में हूं और मैं उनकी जरूरत के हिसाब से कुछ भी करूंगा. लेकिन मैं उस स्थिति में हूं, जिसमें वे मुझे देखना चाहते हैं. जब तक मैं उस स्थिति में लगातार बना रहूंगा और जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश करूंगा, यह बहुत अच्छा है, लेकिन पिछले दो सालों में जिस स्थिति में हम रहे हैं, उसे देखते हुए शायद ही मैं ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग कर पाऊं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में मेरे लिए मध्य क्रम ही सही जगह है.'

Read More
{}{}