trendingNow12729982
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों से भी मुश्किल है ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना, सपने भी नहीं देख सकता कोई बल्लेबाज

Unbreakable Cricket Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल है, लेकिन हम क्रिकेट इतिहास के 3 ऐसे रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों से भी मुश्किल है ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना, सपने भी नहीं देख सकता कोई बल्लेबाज
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 25, 2025, 07:20 AM IST
Share

Unbreakable Cricket Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल है, लेकिन हम क्रिकेट इतिहास के 3 ऐसे रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. दरअसल, यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं, बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बने बने हैं. सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे सर्वकालिक महान बल्लेबाज के आंकड़े भी इन रिकॉर्ड्स के आगे फीके नजर आएं.

जैक होब्स के अटूट वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर जैक होब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा 61760 रन बनाए हैं. सर जैक होब्स के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जैक होब्स ने सबसे ज्यादा 199 शतकों का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जो अब तक बरकरार है. उन्होंने यह दोनों रिकॉर्ड 834 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर बनाए.जैक हॉब्स ने 1 जनवरी 1908 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 61 मैचों में 5410 रन बनाए और 15 शतक व 28 अर्धशतक लगाए.

दो दशक लंबा रहा इंटरनेशनल करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री करने के तीन साल बाद ही हॉब्स को इंग्लैंड की नेशनल टीम से बुलावा आ गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1908 में मेलबर्न टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. 23 साल लंबे करियर में जैक हॉब्स ने 61 टेस्ट खेले और 5410 रन बनाए. उन्होंने 28 अर्धशतक और 15 शतक भी बनाए. 211 रन उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर रहा. 1930 में इस दिग्गज ने अपना विदाई मैच खेला. इसके 33 साल बाद 1963 में दिग्गज का निधन हो गया.

जैक हॉब्स के सामने डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर के फर्स्ट क्लास आंकड़े फीके ही नजर आते हैं. ब्रैडमैन का फर्स्ट क्लास करियर 234 मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने 28067 रन बनाए. 452 रन के बेस्ट स्कोर के साथ ब्रैडमैन ने 117 शतक और 69 अर्धशतक भी जमाए. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 25396 रन जोड़े. इस दौरान उनके बल्ले से 81 शतक और 116 अर्धशतक भी निकले.

94 सालों से कायम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने 1898 से 1930 के बीच 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले. अब तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सका है. यहां तक कि कोई अन्य क्रिकेटर 1000 फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेल पाया है. विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16.72 की औसत से 4204 विकेट चटकाए हैं. 4000 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर भी हैं. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी उन्होंने गदर मचाया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30.81 के एवरेज से 39969 रन बनाए, जिसमें उनके 58 शतक शामिल हैं.

Read More
{}{}