trendingNow12866113
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

असंभव, अविश्वसनीय, नामुमकिन... सचिन के 100 शतकों से भी बड़ा अजूबा, कभी नहीं टूटेगा 49 विकेट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Unique Cricket Records: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. क्रिकेट के इतिहास में कई अजूबे देखने को मिले. महान सचिन तेंदुलकर के 100 शतक इन अजूबों में से एक हैं. लेकिन हम आपको इससे भी बड़े तिलिस्मी आंकड़े के बारे में बताने जा रहे हैं. क्रिकेट में शायद ही कभी ये रिकॉर्ड कोई ध्वस्त कर पाए.   

Cricket Records
Cricket Records
Kavya Yadav|Updated: Aug 03, 2025, 08:08 PM IST
Share

Unique Cricket Records: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. क्रिकेट के इतिहास में कई अजूबे देखने को मिले. महान सचिन तेंदुलकर के 100 शतक या ब्रायन लारा के एक पारी में 400 रन इन अजूबों में से एक हैं. लेकिन हम आपको इससे भी बड़े तिलिस्मी आंकड़े के बारे में बताने जा रहे हैं. क्रिकेट में शायद ही कभी ये रिकॉर्ड कोई ध्वस्त कर पाए. एक सदी बीत चुकी है लेकिन इस महारिकॉर्ड को तोड़ना दूर बल्कि कोई छूने में भी कामयाब नहीं हुआ है. 

दुनिया के टॉप गेंदबाज फेल

इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कई गेंदबाजों की तूती बोली. दुनिया के टॉप गेंदबाजों के बारे में पूछें तो सभी मुथैया मुरलीधरन (1347 विकेट) और शेन वॉर्न (1001 विकेट) जैसे दिग्गजों के नाम लेंगे. लेकिन हम आपको ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखते ही बल्लेबाजों के पैर कांप उठते थे. इसके बावजूद इस गेंदबाज का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. 

महज 27 टेस्ट का करियर

यह कहानी 1901 से 1914 तक की है जब वर्ल्ड क्रिकेट में एक ही गेंदबाज की दहशत फैली थी, वो थे सिडनी बार्न्स. महज 27 टेस्ट मैच का करियर लेकिन आंकड़े ऐसे जो क्रिकेट में हमेशा अमर रहेंगे. सिडनी बार्न्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में ऐसा विकेटों का तूफान लेकर आए जिसे देखने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में यह असंभव सा लगता है. उन्होंने महज 27 टेस्ट के करियर में 24 बार 5 विकेट हॉल जबकि 7 बार 10 विकेट हॉल का कारनामा किया था.

ये भी पढे़ं.. VIDEO: हाथ आया लेकिन मुंह न लगा... सिराज ने जीवनदान देकर किया बंटाधार, इंग्लैंड को यूं दी जीत की दावत

कभी नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड!

सिडनी बार्न्स ने असली अजूबा अपनी विदाई सीरीज में किया. उन्होंने महज 4 टेस्ट की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कमाल ही कर दिया. 4 मैच में उन्होंने अपने नाम 49 विकेट दर्ज कराए, जो असंभव सा है. चार मैचों की 8 पारियों में क्रमशः 5, 5, 8, 9, 3, 5, 7, 7 विकेट चटकाए. उन्होंने 7 बार पंजा खोला जबकि 3 बार 10 विकेट झटके. उनके आते ही बल्लेबाज कांप उठते थे. ये आंकड़ा पिछले 111 सालों से टॉप पर चिपका हुआ है. शायद ही कोई इस आंकड़े को पीछे छोड़ पाए.

Read More
{}{}