trendingNow12736131
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

अजूबा: KKR के खूंखार गेंदबाज ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, पलक झपकते ही चटका देता है विकेट

Unique Cricket Record: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन की फिरकी का जादू देखने को मिला. उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से मैच को कोलकाता के पाले में डाल दिया.

अजूबा: KKR के खूंखार गेंदबाज ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, पलक झपकते ही चटका देता है विकेट
Rohit Raj|Updated: Apr 30, 2025, 09:04 AM IST
Share

Unique Cricket Record: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन की फिरकी का जादू देखने को मिला. उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से मैच को कोलकाता के पाले में डाल दिया. नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. वह मैच में कोलकाता के हीरो साबित हुए.

नरेन ने बरसाए रन और फिर झटके विकेट

सुनील नरेन ने 16 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. नरेन ने फाफ डुप्लेसिस, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया. कोलकाता की यह 10 मैचों में चौथी जीत है. टीम के खाते में 9 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. कोलकाता का एक मैच रद्द भी हुआ था. टीम को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: कोलकाता से हारकर फंस गई दिल्ली कैपिटल्स, KKR को मिली 'संजीवनी बूटी', अब ये हैं प्लेऑफ के समीकरण

सुनील नरेन ने महारिकॉर्ड की बराबरी

सुनील नरेन कोलकाता के लिए 208 विकेट ले लिए हैं. वह एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के समित पटेल के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. समित ने इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं. उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद अब नरेन की नजर उन्हें पीछे छोड़ने पर है. इसके लिए नरेन को सिर्फ एक विकेट की दरकार है.

 

 

मेंस टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट
208 - समित पटेल (नॉटिंघमशायर)
208* - सुनील नरेन (कोलकाता नाइटराइडर्स)
199 - क्रिस वुड (हैम्पशायर)
195 - लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)
193 - डेविड पायने (ग्लूस्टरशायर)

ये भी पढ़ें: नशेड़ी क्रिकेटर को शाहरुख खान ने दी थी नौकरी, कोकीन का करना था नशा, रिहैब सेंटर में हो चुका है भर्ती

रहाणे ने भी की तारीफ

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच को निर्णायक रूप से अपने पक्ष में करने का श्रेय नरेन को ही दिया है. 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन नरेन ने 14वें ओवर में खतरनाक अक्षर पटेल और बड़े शॉट खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को जल्दी-जल्दी आउट करके मैच का रुख बदल दिया. रहाणे ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''जब सुनील गेंदबाजी करने आए और उन्होंने दो विकेट चटकाए और जब उन्होंने बीच में तीन विकेट खो दिए तो मुझे लगा कि यह हमारे लिए खेल है. वह इस फ्रेंचाइजी के लिए चैंपियन गेंदबाज रहे हैं. एक मैच विजेता हैं. एक कप्तान के रूप में मेरे लिए उनका और वरुण चक्रवर्ती का होना अच्छा है.''

Read More
{}{}