trendingNow12731687
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगा दुनिया का हर गेंदबाज, CSK के बॉलर ने IPL में किया बेड़ा गर्क

 चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सवालों के घेरे में है. उसे शुक्रवार (26 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह सीजन में टीम को 9 मैच में सातवीं शिकस्त मिली है.

इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगा दुनिया का हर गेंदबाज, CSK के बॉलर ने IPL में किया बेड़ा गर्क
Rohit Raj|Updated: Apr 26, 2025, 02:09 PM IST
Share

Unique Cricket Record: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सवालों के घेरे में है. उसे शुक्रवार (26 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह सीजन में टीम को 9 मैच में सातवीं शिकस्त मिली है. चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. उसे अब अंतिम-4 में पहुंचने के लिए बाकी बचे 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.

चेन्नई के बल्लेबाज और गेंदबाज फेल

चेन्नई के इस शर्मनाक प्रदर्शन में उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी जिम्मेवार हैं. शिवम दुबे के अलावा कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है. वहीं, नूर अहमद और खलील अहमद को छोड़कर सभी गेंदबाज फेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा कोई भी 10 विकेट तक नहीं पहुंच पाया है. मथीशा पथिराना टीम के अहम गेंदबाज हैं, लेकिन वह सात मैच में सिर्फ सात ही विकेट ले पाए हैं.

13 करोड़ रुपये के पथिराना ने किया निराश

पथिराना को चेन्नई ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उसका यह फैसला अब तक गलत साबित हुआ है. पथिराना सनराइजर्स के खिलाफ मैच में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए. उनका इकोनॉमी रेट 9 का रहा. पथिराना मैच के दौरान अपने लाइन और लेंग्थ को लेकर जूझते रहे. उन्होंने अहम मौकों पर कई वाइड फेंके और टीम को परेशानी में डाला. इससे उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'यह उचित नहीं है...', सनराइजर्स से हार के बाद भड़के धोनी, किसी को नहीं बख्शा

चेपॉक में 40 वाइड

पथिराना आईपीएल के दौरान किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा वाइड फेंकने के मामले दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 40 वाइड बॉल फेंके हैं. पथिराना ने इस मैच में भी 5 वाइड किए. इसे देखकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी नाराज नजर आए और कई बार पथिराना को समझाते हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: अब पछताने से क्या होगा...चेन्नई का किला टूटने के बाद स्टीफेन फ्लेमिंग ने मानी गलती, CSK फैंस से किया एक और वादा

सिराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

एक मैदान पर सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर मोहम्मद सिराज हैं. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 45 वाइड फेंके हैं. उनके बाद पथिराना हैं. चेपॉक में 40 वाइड डाले हैं. ड्वेन ब्रावो ने चेपॉक में 37 वाइड, लसिथ मलिंगा ने वानखेड़े स्टेडियम में 36 और मिचेल मैक्गेलनाघन ने वानखेड़े में ही 35 वाइड फेंके हैं.

Read More
{}{}