trendingNow12642076
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

7200 रन, 21 शतक और 39 फिफ्टी...भारत के लिए नहीं खेल पाया ये बदनसीब क्रिकेटर, अब ले लिया संन्यास

Sheldon Jackson Retirement: सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने मंगलवार को 15 साल के करियर के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनका आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में गुजरात के खिलाफ हार के साथ समाप्त हुआ.

7200 रन, 21 शतक और 39 फिफ्टी...भारत के लिए नहीं खेल पाया ये बदनसीब क्रिकेटर, अब ले लिया संन्यास
Rohit Raj|Updated: Feb 11, 2025, 06:15 PM IST
Share

Sheldon Jackson Retirement: सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने मंगलवार को 15 साल के करियर के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनका आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में गुजरात के खिलाफ हार के साथ समाप्त हुआ. जैक्सन के बारे में कहा जाता है कि वह भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कभी भारत के लिए नहीं खेल पाए.

जैक्सन का शानदार रिकॉर्ड

38 वर्षीय जैक्सन ने 105 फर्स्ट क्लास मैचों में 7283 रन बनाए. इस दौरान 186 रन का उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. जैक्सन ने 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. 45.80 की औसत के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी निरंतरता का परिचय दिया. वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार फील्डर भी रहे हैं. यहां तक कि वह विकेटकीपिंग में भी एक्सपर्ट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, सारा अली खान और अनन्या पांडे को लेकर मचा था बवाल

2011 में किया था डेब्यू

गुजरात के खिलाफ सौराष्ट्र की टीम को एक पारी और 98 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की दोनों पारियों में शेल्डन जैक्सन ने क्रमश: 14 और 27 रन बनाए. उन्होंने 2011 में सौराष्ट्र के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 2012-13 के रणजी सीजन में तीन शतक और चार  अर्धशतक लगाए. इस दौरान क्रमशः क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में कर्नाटक और पंजाब के खिलाफ लगातार शतक जड़े थे. इससे सौराष्ट्र की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. उस साल बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वेस्टइंडीज ए टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था. 

ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली कैपिटल्स में जापानी बॉलर की सरप्राइज एंट्री! पिता हैं भारतीय, ऐसे हुआ क्रिकेट से प्यार

आईपीएल में हुए फेल

जैक्सन ने पिछले महीने 84 पारियों में 2792 रन बनाकर सीमित ओवरों के करियर को अलविदा कह दिया था. इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान नाबाद 133 था. सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने नौ शतक और 14 अर्धशतक बनाए. जैक्सन को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी खेलने का मौका मिला था. इस दौरान 9 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 61 रन बनाए.

Read More
{}{}