trendingNow12140920
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कोच के घर पुलिस ने मारा छापा, मिला 1 करोड़ रुपये कैश, 5 साल पहले भी खाई थी जेल की हवा

भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के घर पुलिस ने छापा मारा है. अरोठे के घर 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. इससे पहले तुषार साल 2019 में सट्टेबाजी के चक्कर में जेल की हवा खा चुके हैं. इस बार के मामले में उनके बेटे ऋषि का भी नाम जुड़ा हुआ है.  

Tushar arothe (X)
Tushar arothe (X)
Kavya Yadav|Updated: Mar 04, 2024, 07:51 PM IST
Share

क्रिकेट जगत में एक और शर्मनाक घटना देखने को मिली है. भारतीय महिला टीम के पूर्व हेड कोच तुषार अरोठे के घर पुलिस ने छापेमारी की है. उनके घर एक करोड़ कैश बरामद हुआ है. यह पहली बार नहीं है जब अरोठे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इससे पहले भी साल 2019 में पुलिस ने सट्टेबाजी के चलते उन्हें धर दबोचा था. अब छापेमारी के मामले में उनके बेटे ऋषि अठोरे का भी नाम सामने आया है. नकदी के बारे में तुषार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. 

एसओजी ने दी जानकारी

2 मार्च को वडोदरा पुलिस ने तुषार अरोठे के घर छापेमारी की थी. आधिकारिक बयान में इस बात की पु्ष्टि की गई कि पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) को इस बारे में गु्प्त जानकारी मिली थी. जिसके बाद प्रतापगंज इलाके में तुषार के घर छापेमारी की गई. आधिकारिक बयान में बताया गया कि तुषार के घर छापेमारी में 1.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है. नकदी का बैग तुषार के बेटे ऋषि के अपार्टमेंट से आए थे. ऋषि पर भी सट्टेबाजी और धोखाधड़ी के मामले पहले दर्ज हो चुके हैं. विक्रांत रायपटवार और अमित जनित नाम के दो अन्य सदस्यों के पास से भी 38 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. 

2017 वर्ल्ड कप में थे महिला टीम के कोच

तुषार अरोठे 2017 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय महिला टीम के कोच थे. उस दौरान टीम वर्ल्ड कप फाइनल में भी पहुंची थी. अंदरुनी विवादों के चलते तुषार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद तुषार ने अपना कार्यकाल 2018 से पहले ही खत्म कर दिया था. 

पहले ही तुषार हुए थे गिरफ्तार

तुषार अरोठे को आईपीएल 2019 के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में पुलिस ने एक कैफे से 19 लोगों को दबोचा था. जिसमें से एक नाम तुषार अरोठे का भी था. हालांकि, बाद में कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी थी. तुषार का बेटा ऋषि रणजी भी खेल चुका है, जिसपर कई आरोप लगे हैं.

Read More
{}{}