trendingNow12510320
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

गौतम गंभीर के फॉर्मूले ने चमका दी घातक स्पिनर की किस्मत, अगले मैच के लिए अफ्रीका को दी चेतावनी

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से ज्यादा वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के चर्चे देखने को मिले, जिन्होंने पंजा खोल मेजबानों की सांसे अटका दी थीं.   

Team India
Team India
Kavya Yadav|Updated: Nov 11, 2024, 10:08 PM IST
Share

IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से ज्यादा वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के चर्चे देखने को मिले, जिन्होंने पंजा खोल मेजबानों की सांसे अटका दी थीं. चक्रवर्ती आईपीएल 2024 में चैंपियन टीम केकेआर का भी हिस्सा थे. अब टीम इंडिया के लिए इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस हार के पीछे गंभीर का हाथ बताया है. 

3 साल तक किया संघर्ष

वरुण चक्रवर्ती लगभग 3 साल तक अपने टच में नजर नहीं आ रहे थे. उन्होंने इस दौर को बेहद कठिन बताया. अब एक बार फिर फॉर्म में आने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी क्रेडिट दिया है. चक्रवर्ती ने कहा, 'निश्चित रूप से, पिछले तीन साल थोड़े कठिन थे. मैं केवल इतना कर सकता था कि बहुत सारा क्रिकेट खेलूं और मैंने भारत में बहुत सारी घरेलू लीग (TNPL) खेलना शुरू कर दिया. इससे मुझे निश्चित रूप से अपने अपने गेम को समझने में मदद मिली.'

गौतम गंभीर ने दिया फॉर्मूला

चक्रवर्ती ने आगे कहा, 'हां, हमने बांग्लादेश दौरे पर खेला था और वह (गौतम गंभीर) टीम को कोचिंग दे रहे थे. निश्चित रूप से हमने बहुत बात की और उन्होंने मुझे भूमिका के बारे में बहुत स्पष्टता दी. उन्होंने मुझसे कहा, भले ही आप 30-40 रन बना लें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको बस विकेट लेने पर ध्यान देना है और टीम में आपकी यही भूमिका है. उन्होंने जो स्पष्टता दी उससे मुझे काफी मदद मिली.' 

ये भी पढ़ें.. 'गंभीर के पास शब्द और तमीज नहीं..' संजय मांजरेकर BCCI को दी ऐसी नसीहत, मच गई खलबली

चक्रवर्ती ने मैच में डाल दी थी जान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद नाजुक नजर आई थी. भारतीय टीम महज 125 रन के स्कोर पर सिमट गई. जब बारी आई गेंदबाजी की तो चक्रवर्ती का स्पैल किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्होंने अपनी फिरकी का जाल ऐसा बिछाया कि महज 66 रन के स्कोर पर अफ्रीकी टीम 6 बल्लेबाजों को खो चुकी थी. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोइट्जे ने अपनी बैटिंग से जीत को अफ्रीका के हाथों में डाल दिया. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को होगा. 

Read More
{}{}