trendingNow12667035
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Varun Chakravarthy: W,W,W,W,W... वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी, शमी-जहीर भी छूटे पीछे

अपने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोलकर कई बड़े रिकॉर्ड्स पर कब्जा जमा लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मौजूदा टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में वरुण को भारत की प्लेइंग-11 में मौका मिला, जिसे इस स्टार ने दोनों हाथों से लपका.

Varun Chakravarthy: W,W,W,W,W... वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी, शमी-जहीर भी छूटे पीछे
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 03, 2025, 01:14 AM IST
Share

Varun Chakravarthy 5 Wickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने ग्रुप में 6 अंक लेकर सबसे ऊपर का स्थान पक्का किया. इस मैच के नतीजे के साथ ही सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किससे होगा यह भी तय हो गया है. भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जो 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. वहीं, न्यूजीलैंड की टक्कर 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से लाहौर में होगी. न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए मुकाबले में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर रोहित एंड कंपनी को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई, जिनका चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच था. अपने इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

पहले ही मैच में चमके वरुण 

वरुण को हर्षित राणा की जगह इस मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिला, जिसे इस स्टार ने दोनों हाथों से लपका. चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच को यादगार बनाते हुए फिरकी का जादू दिखाया. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर उनके शिकार बने. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया नाम

वरुण ने इस प्रदर्शन के साथ ही अपने नाम एक बड़ा ODI रिकॉर्ड कर लिया. वरुण किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अपने वनडे करियर में सबसे कम मैचों में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, उनका यह दूसरा वनडे मुकाबला है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था, जिन्होंने अपने तीसरे वनडे मुकाबले में यह करिश्मा किया था. बिन्नी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 4 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था.

तीसरे भारतीय गेंदबाज बने

वरुण चक्रवर्ती भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी यह कमाल कर चुके हैं. जडेजा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. वहीं, शमी ने मौजूदा सीजन के भारत के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पंजा खोला.

शमी-जहीर को इस मामले में छोड़ा पीछे

वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में मोहम्मद शमी और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आंकड़े

5/36-  रवींद्र जडेजा vs वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
5/42 - वरुण चक्रवर्ती vs न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 - मोहम्मद शमी vs बांग्लादेश, दुबई 2025
4/38 - सचिन तेंदुलकर vs ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
4/45 - जहीर खान vs जिम्बाब्वे, कोलंबो 2002

चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आंकड़े

6/52 - जोश हेजलवुड vs न्यूजीलैंड एजबेस्टन 2017
5/42 - वरुण चक्रवर्ती vs न्यूजीलैंड दुबई 2025
5/53 - मोहम्मद शमी vs बान दुबई 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार हुआ ऐसा

वरुण के पंजे से इस मैच में और बड़ा रिकॉर्ड बन गया. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में दो गेंदबाजों ने 5 विकेट चटकाए हैं. वरुण से पहले न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच में 9 विकेट लिए, जो चैंपियंस ट्रॉफी मैच की एक पारी में लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं, जबकि पाकिस्तान ने 2004 में एजबेस्टन में केन्या के खिलाफ 8 विकेट लिए थे. 

Read More
{}{}