trendingNow12705697
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Venkatesh Iyer: फर्क नहीं पड़ता... आलोचकों पर फट पड़े वेंकटेश अय्यर, कहा - 23.75 करोड़ मिले हैं तो क्या...

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 60 रन की तूफानी पारी खेलते हुए केकेआर को 80 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रचंड जीत के बाद अय्यर ने मेगा ऑक्शन में उन्हें मिली रकम को उनके फॉर्म से जोड़कर आलोचना करने वालों को खरी-खरी सुनाई है.

Venkatesh Iyer: फर्क नहीं पड़ता... आलोचकों पर फट पड़े वेंकटेश अय्यर, कहा - 23.75 करोड़ मिले हैं तो क्या...
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 04, 2025, 04:08 PM IST
Share

Venkatesh Iyer: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में 80 रन से धूल चटाई. केकेआर को सीजन में मिली इस दूसरी जीत में वेंकटेश अय्यर ने बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने 29 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली. इस विक्ट्री के बाद वेंकटेश ने उन लोगों की क्लास लगाई, जो उनके फॉर्म को मेगा ऑक्शन में मिली रकम से जोड़कर आलोचना कर रहे थे. अय्यर ने कहा है कि उन्हें 23.75 करोड़ रुपए की रकम मिलने का यह मतलब नहीं है कि प्रत्येक मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि उनका ध्यान टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने पर है.

KKR ने दी मोटी रकम

KKR ने मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके वेंकटेश को फिर से अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन वह पहले दो मैच में केवल 9 रन बना पाए थे. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंद पर 60 रन की पारी खेल कर अपनी टीम की 80 रन से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वेंकटेश ने मैच के बाद कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ा दबाव है. आप लोग इसको लेकर इतनी चर्चा कर रहे हैं. लेकिन (KKR में) सबसे अधिक रकम पाने वाला खिलाड़ी होने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे.'

'फर्क नहीं पड़ता...'

उन्होंने कहा, 'यह इससे जुड़ा है कि मैं टीम के लिए कैसे मैच जीत सकता हूं और मैं क्या प्रभाव डाल सकता हूं. इसको लेकर दबाव नहीं है कि मुझे कितनी धनराशि मिल रही है या मैं कितने रन बना रहा हूं. मुझ पर इस तरह का दबाव कभी नहीं रहा.' यह पूछे जाने पर कि क्या KKR में सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी होने का दबाव आखिरकार हट गया, वेंकटेश ने मुस्कुराते हुए उल्टा सवाल दाग दिया. उन्होंने कहा, 'आप ही मुझे बताएं. मैं आईपीएल के शुरू से कह रहा हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख या 20 करोड़ मिल रहे हैं. मैं टीम का एक खिलाड़ी हूं जो टीम की जीत में योगदान देना चाहता है.'

आक्रामक बैटिंग को लेकर कही ये बात

वेंकटेश ने कहा, 'कभी-कभी हमें मुश्किल परिस्थितियों का भी सामना करना होगा जहां मेरा काम कुछ ओवर खेलना होगा, और अगर मैं ऐसा करता हूं और रन नहीं बनाता हूं, तो भी मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया.' कोलकाता के बल्लेबाज पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उनमें आक्रामकता का अभाव दिखा लेकिन वेंकटेश ने कहा कि उनकी टीम सोची समझी आक्रामकता पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा, 'आक्रामकता का मूल अर्थ सकारात्मक इरादे दिखाना है. यह सकारात्मक लेकिन सही इरादे दिखाने से जुड़ा है. आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्के लगाना नहीं है.'

Read More
{}{}