trendingNow12624242
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'खेल से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं...', दिग्गज का बिना नाम लिए किस पर तंज, BCCI को दी नसीहत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने घरेलू क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों को खेलने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बाध्यता पर कहा कि टीम की भलाई के लिए अच्छे और कड़े फैसले लेने होंगे.

'खेल से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं...', दिग्गज का बिना नाम लिए किस पर तंज, BCCI को दी नसीहत
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 30, 2025, 07:50 PM IST
Share

Indian Cricket: भारत को पिछले साल घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली 0-3 की हार और ऑस्ट्रेलिया दौरे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 की हार के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम के स्टार खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले रणजी मैच में मुंबई की तरफ से खेले, जबकि विराट कोहली 30 जनवरी से शुरू हुए रणजी मैच में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि खेल से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं होता. उन्होंने साथ ही बोर्ड को एक नसीहत भी दी.

रोहित-विराट की ओर इशारा?

रोहित और कोहली का बिना नाम लिए मोहिंदर अमरनाथ ने कहा, 'खेल से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं होता जिसने आपको बनाया जहां से आपने खेलना शुरू किया वहां उस मैदान पर आपको समय देना पड़ेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'जब इंसान यह सोच ले कि मैं खेल से बड़ा हूं, तब ऐसा होता है. इंसान जब सोचता है कि मैं खुद हूं तब ऐसी चीज देखने को मिलती हैं. खिलाड़ी आते-जाते रहेंगे, वक्त के साथ खेल चलता रहेगा.'

'कड़े फैसले लेने चाहिए'

1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अमरनाथ ने कहा कि 11 के 11 खिलाड़ी सुपरस्टार होते हैं उनमें कोई फर्क नहीं होना चाहिए क्योंकि परफॉर्मेंस सब करते हैं. अमरनाथ ने कहा, 'टीम की भलाई और अच्छाई के लिए कड़े फैसले लेने चाहिए और घरेलू क्रिकेट कोई भी हो सबको खेलना अनिवार्य करना चाहिए जो बेहतर रहेगा.' उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम भारत में बेहतर करती है इसमें कोई शक नहीं. लेकिन अफ्रीका में, न्यूजीलैंड में, आस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड में प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए जो नहीं है.'

विदेशी क्रिकेटर्स का दिया उदाहरण

अमरनाथ ने साथ ही कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों का शेड्यूल भी उसी तरीके का होता है. वह सभी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, क्लब क्रिकेट खेलते हैं और रेगुलर खेलते हैं.' टी20 क्रिकेट को लेकर अमरनाथ ने कहा, 'यह मनोरंजन है इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन इसे मनोरंजन ही रहने दीजिये. इससे यह मत सोचें कि आप विश्व स्तरीय टीम बन जाएंगे जो संभव नहीं है.'

इनपुट - आईएएनएस

Read More
{}{}