trendingNow12085193
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Ranji Trophy: टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, उमेश का रणजी ट्रॉफी में धमाल; विदर्भ को दिलाई जीत

Ranji Trophy 2024 : अनुभवी पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) ने रणजी ट्रॉफी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और विदर्भ को झारखंड पर जीत दिलाई. दिल्ली में ग्रुप के एक अन्य मैच में गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने सेना के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया. 

Ranji Trophy: टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, उमेश का रणजी ट्रॉफी में धमाल; विदर्भ को दिलाई जीत
Tarun Vats|Updated: Jan 29, 2024, 10:32 PM IST
Share

Ranji Trophy 2024 : अनुभवी उमेश यादव (Umesh Yadav) और आदित्य ठाकरे (Aditya Thakare) की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के ग्रुप-ए मैच में सोमवार को झारखंड पर 308 रन से बड़ी जीत दर्ज की. जीत के लिए 429 रन का पीछा करते हुए झारखंड की टीम दूसरी पारी में महज 120 रन पर आउट हो गई. वहीं, गत चैंपियन सौराष्ट्र और सेना के बीच दिल्ली में खेला गया ग्रुप का अन्य मैच ड्रॉ रहा.  

उमेश ने झटके 6 विकेट

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पेसर उमेश यादव ने दूसरी पारी में 43 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी 2 विकेट झटके थे. आदित्य ठाकरे ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए. झारखंड के लिए सुप्रियो चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. विदर्भ ने पहली पारी में 204 रन बनाने के बाद झारखंड को 150 रन पर आउट किया था. ध्रुव शोरे (113) और अथर्व तायडे (138) की शतकीय पारियों से टीम ने रविवार को अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 372 बनाकर घोषित की. अथर्व को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

सौराष्ट्र और सेना के बीच मैच ड्रॉ

दिल्ली में ग्रुप का एक अन्य मैच गत चैंपियन सौराष्ट्र और सेना के बीच ड्रॉ रहा. सेना की पहली पारी में 7 विकेट पर 536 रन के जवाब में सौराष्ट्र की शुरुआती पारी 462 रन पर सिमट गई. सौराष्ट्र की टीम ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 154 रन से आगे से की. चेतेश्वर पुजारा (91), अर्पित वासवदा (71) और चिराग जानी (48) की उपयोगी पारियों से टीम ने 450 रन के स्कोर को पार किया. सेना के लिए अर्जुन शर्मा ने 4 विकेट लिए जबकि वरुण चौधरी को 3 विकेट मिले.

हरियाणा और महाराष्ट्र ने खेला ड्रॉ

रोहतक में हरियाणा और महाराष्ट्र का मुकाबला ड्रॉ पर छूटा. खराब रोशनी से प्रभावित इस मैच के आखिरी दिन हरियाणा ने 6 विकेट पर 211 रन पर दूसरी पारी घोषित कर महाराष्ट्र को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया. खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए थे. (PTI से इनपुट)

 

Read More
{}{}