trendingNow12694407
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Vijaykumar Vyshak: अय्यर या शशांक नहीं! पंजाब की जीत का बाजीगर बना ये स्टार, चंद गेंदों में ही पलट दिया मैच

पंजाब किंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की. नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया.

Vijaykumar Vyshak: अय्यर या शशांक नहीं! पंजाब की जीत का बाजीगर बना ये स्टार, चंद गेंदों में ही पलट दिया मैच
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 26, 2025, 07:47 AM IST
Share

Vijaykumar Vyshak Bowling: आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला पंजाब किंग्स ने जीता. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब की टीम ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रौंदकर टूर्नामेंट का आगाज किया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज 232 रन तक ही पहुंच गए और मैच गंवा बैठे. श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, शंशाक सिंह  और अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित जरूर किया, लेकिन पंजाब की इस जीत में एक स्टार बाजीगर बना, जिसकी बॉलिंग मैच में बड़ा टर्निंग पॉइंट बनी.

अय्यर-शशांक की तूफानी पारी

पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का बड़ा योगदान रहा. अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे. भले ही वह शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इस पारी से उन्होंने जीत की नींव रखी. उनके अलावा शशांक सिंह ने ने 16 गेंदों में 44 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. पारी के आखिरी ओवर में इस बल्लेबाज ने 5 चौके लगाकर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया. इससे पहले ओपनिंग करते हुए प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन की तेज पारी खेली थी.

इस स्टार ने पंजाब के लिए पलटा मैच

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम एक समय पर जीतती नजर आ रही थी, जब 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 169/2 था. 15वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विजयकुमार वैशाक को गेंद थमाई. बस यहीं से मैच पलट गया. उनके तीन ओवर के स्पेल ने पासा ही पलट दिया. विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड के पास भी उनकी सटीक यॉर्कर गेंदों का कोई तोड़ नहीं था. 19वें ओवर में वह भले ही 18 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन अपने शुरुआती दो ओवर में विजयकुमार ने सिर्फ 10 रन देकर पंजाब को जीत की तरफ अग्रसर किया. बाकी का काम मार्को यानसेन और अर्शदीप सिंह ने कर दिया. विजयकुमार ने 3 ओवर की गेंदबाजी में भले ही कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन सिर्फ 28 रन दिए. अर्शदीप के बाद वह टीम के लिए मैच में दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे.

कप्तान ने भी की तारीफ

कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी मैच के बाद विजयकुमार वैशाक की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वह एक फनी व्यक्ति है. उसके पास ऐसे गुण हैं, जहां वह सही रवैये के साथ आता है. उसने यॉर्कर को सीधा फेंका. अपना धैर्य और संयम बनाए रखा.' बता दें कि विजयकुमार को मेगा ऑक्शन में पंजाब फ्रेंचाइजी ने 1.80 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था.

Read More
{}{}