trendingNow12758734
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

विराट नॉर्मल क्रिकेटर नहीं...संन्यास पर पूर्व अंग्रेज कप्तान का चौंकाने वाला बयान, खुद को बताया कोहली का जबरा फैन

Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लेकर विराट कोहली ने सबको हैरान कर दिया है. उनके फैसले ने इंग्लैंड के कुछ दिग्गजों को भी निराश किया है. उनका मानना है कि अब दोनों देशों के बीच जून में शुरू होने वाली सीरीज पहले की तरह मजेदार नहीं होगी.

विराट नॉर्मल क्रिकेटर नहीं...संन्यास पर पूर्व अंग्रेज कप्तान का चौंकाने वाला बयान, खुद को बताया कोहली का जबरा फैन
Rohit Raj|Updated: May 15, 2025, 01:19 PM IST
Share

Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लेकर विराट कोहली ने सबको हैरान कर दिया है. उनके फैसले ने इंग्लैंड के कुछ दिग्गजों को भी निराश किया है. उनका मानना है कि अब दोनों देशों के बीच जून में शुरू होने वाली सीरीज पहले की तरह मजेदार नहीं होगी. विराट टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान हुए हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैच खेले हैं और 40 में जीत हासिल है. कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है.

मैं विराट का प्रशंसक: नासिर

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए नासिर हुसैन ने कहा, ''मैं पिछले 14 वर्षों से विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. उनके आंकड़े खुद बोलते हैं, लेकिन वह उससे कहीं अधिक थे. यह उनका स्वैग और जुनून था. हम भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जानते हैं और खेल उनके लिए बहुत मायने रखता है. वे चाहते हैं कि उनका कप्तान उन्हें दिखाए कि टीम के लिए इसका क्या मतलब है और भारत में क्रिकेट के प्रति उस जुनून को कोहली से ज्यादा किसी ने नहीं दिखाया.''

ये भी पढ़ें: ​ 10000 रन के लालच में नहीं फंसे ये 3 महान खिलाड़ी, डंके की चोट पर कर दिया संन्यास का ऐलान

विराट ने भारत को नंबर-1 बनाया: नासिर

नासिर हुसैन ने आगे कहा, ''वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी थे. उन्होंने भारत को दुनिया में नंबर 1 बनाया और वे लगभग 42 महीनों तक वहां रहे. उन्होंने क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया. जो कोई भी उस विरासत को संभालेगा, उसके पास जीने के लिए कुछ बड़ा होगा.'' कोहली ने 30 टेस्ट शतक बनाए और जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. इस चौकड़ी को आमतौर पर 'फैब 4' के रूप में जाना जाता था. कोहली को चार बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था.

ये भी पढ़ें: नंबर-4 का दावेदार कौन? विराट कोहली की जगह खेलने को तैयार ये 5 स्टार, गेंदबाजों की आएगी शामत

नॉर्मल क्रिकेटर नहीं विराट

नासिर हुसैन ने कहा कि कोहली के लिए सिर्फ एक 'नॉर्मल क्रिकेटर' होना स्वीकार्य नहीं था और शायद इसी वजह से उन्होंने 10000 टेस्ट रनों से सिर्फ 770 रन दूर रहने के बावजूद संन्यास लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "वह विजेता और अंतिम लक्ष्य को जीत के रूप में देखते हैं. वह इसके लिए बेताब हैं. कोहली के लिए सब कुछ जीतने के बारे में . आपको क्यों लगता है कि वह रन चेज में इतने अच्छे हैं? वह मैदान पर जाकर सौ प्रतिशत नहीं दे सकते, वह कभी नहीं कह सकते: 'मैं आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा' शायद उनके संन्यास के फैसले का यही हिस्सा था, वह एक सामान्य क्रिकेटर नहीं बनना चाहते, बस थोड़ा इधर-उधर करते रहना. उन्होंने भारत को वह ताकत बनाया जो वह आज है.''

Read More
{}{}