trendingNow12675193
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली का लव डोज, अनुष्का पर यूं लुटाया प्यार, वीडियो वायरल

India vs New Zealand Final: टीम इंडिया 9 महीने बाद एक और आईसीसी ट्रॉफी का ठप्पा लगा लिया है. रोहित एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक फाइनल मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. खिताबी जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जीत के बाद कोहली ने अनुष्का पर खूब प्यार लुटाया.   

Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma
Kavya Yadav|Updated: Mar 09, 2025, 11:03 PM IST
Share

India vs New Zealand Final: टीम इंडिया 9 महीने बाद एक और आईसीसी ट्रॉफी का ठप्पा लगा लिया है. रोहित एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक फाइनल मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. सभी की नजरें विराट कोहली पर रहीं, भले ही फाइनल में कोहली का जादू नहीं चला लेकिन अनुष्का शर्मा का स्टैंड्स से फुल सपोर्ट देखने को मिला. जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

स्टेडियम से वायरल हुई अनुष्का

अनुष्का शर्मा की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. हर विकेट और हर शॉट पर अनुष्का टीम को सपोर्ट करती नजर आईं. भारत के ट्रॉफी जीतते ही विराट कोहली अनुष्का की तरफ बढ़े और सीढ़ियों पर उन्हें प्यार से गले लगाया. देखते ही देखते क्यूट कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. रोहित शर्मा भी अपनी फैमिली के साथ नजर आए. रितिका और बेटी के साथ रोहित शर्मा ने जीत का जश्न मनाया. 

रोहित ने बेटी को पहनाया मेडल

खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया जश्न में डूबी नजर आई भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सफेद जैकेट और मेडल्स बांटे गए. आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी सौंपी. रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा के गले में जीत का मेडल लटका दिया.

ये भी पढ़ें... IND vs NZ Final: 'बचा लो ब्रो...' केएल राहुल से लगाई जीत की गुहार, स्टार बैटर ने लिख दी जीत की इबारत

रोहित रहे मैच के हीरो

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल ने फिफ्टी ठोक टीम के स्कोर को 251 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बोला. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 76 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रख दी. उनहें फाइनल मुकाबले में जीत का हीरो चुना गया.

Read More
{}{}