trendingNow12515023
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में गरजेगा कोहली का बल्ला! रवि शास्त्री ने कंगारुओं को दे डाली चेतावनी

पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली में अपनी खराब फॉर्म को सुधारकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान सफलता हासिल करने की काबिलियत है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में गरजेगा कोहली का बल्ला! रवि शास्त्री ने कंगारुओं को दे डाली चेतावनी
Shivam Upadhyay|Updated: Nov 15, 2024, 01:46 AM IST
Share

पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली में अपनी खराब फॉर्म को सुधारकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान सफलता हासिल करने की काबिलियत है. पिछले कुछ महीनों में कोहली सभी फॉर्मेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं. 36 साल के इस स्टार बल्लेबाज ने साल की शुरुआत से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है, जबकि उनका औसत सिर्फ 21.33 रहा है.

ऑस्ट्रलिया को दे डाली चेतावनी

शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी और कहा है कि कोहली उस देश में खेलेगा जहां उसे बल्लेबाजी करना और रन बनाना बहुत पसंद है. शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, 'कोहली अब वहां खेलेगा जहां वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है. मैं उन्हें बस इतना ही बताऊंगा.' उन्होंने कहा, 'जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने जलवों के बाद यह रुतबा हासिल कर लेते हैं तो जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यह हमेशा आपके प्रतिद्वंद्वी के दिमाग में रहता है.'

कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने 2011-12 में अपने पहले टेस्ट दौरे में एडिलेड में जुझारू शतक जड़ा था. 2014 के दौरे के दौरान चार टेस्ट मैच में 692 रन बनाये थे और 2018-19 सीरीज के दौरान पर्थ में 123 रन की शानदार पारी शामिल है. तब कोहली ने टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, शास्त्री ने कोहली को दौरे के शुरुआती स्टेज के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी. 

विराट को दी ये सलाह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'जब आप जोश में हो और आप उत्साहित हैं जो विराट के साथ होता है. तो आपको शांत रहना चाहिये, क्योंकि कई बार आप मैदान पर उतरकर पहला दाव मारने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पहला आधा घंटा या फिर सीरीज की पहली तीन पारियों में उसका शांत रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा. अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी लय से खेल सकता है तो मुझे लगता है कि अच्छी बल्लेबाजी करेगा.'

Read More
{}{}