Virat Kohli Broke Shikhar Dhawan Record: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने इस मामले में अपने पूर्व साथी शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. इस 8 साल पुराने रिकॉर्ड को उन्होंने ध्वस्त कर दिया.
धवन का तोड़ा रिकॉर्ड
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में मंगलवार को 40वां रन बनाते ही धवन को पीछे कर दिया. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 701 रन बनाए थे. उन्होंने 2013 से 2017 तक 10 पारियों में 77.88 की औसत से रन बनाए थे. इस दौरान धवन के बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत 2013 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल हुआ था. उसके बाद 2017 में फाइनल तक पहुंचा था.
जयवर्धने से भी आगे विराट
विराट के अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 17 मैचों में 746 रन बनाए. 16 पारियों में उन्होंने 82.88 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए. वह धवन के साथ-साथ महेला जयवर्धने से भी आगे निकल गए. जयवर्धने ने 22 मैचों में 742 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में गजब नौटंकी, जिसे हटाने वाले थे उसी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बना दिया कोच
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 17 मैच- 791 रन
विराट कोहली(भारत)- 17 मैच- 746 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 22 मैच- 742 रन
शिखर धवन (भारत)- 10 मैच- 701 रन
कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 22 मैच- 683 रन
सौरव गांगुली (भारत)- 13 मैच- 665 रन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: शुभमन गिल के कैच पर बवाल, ट्रेविस हेड के पवेलियन लौटते ही अंपायर ने दी ये चेतावनी, Video
कोहली ने दिलाई जीत
कोहली ने इस मुकाबले में 98 गेंद पर 84 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जोरदार जीत हासिल की. उसने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया.