India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबले का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के धुरंधर खिताबी जीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फाइनल मुकाबले में उतरते ही स्टार विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. कोहली वनडे फॉर्मेट के आईसीसी इवेंट के फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एंट्री मार ली है. मौजूदा खिलाड़ियों में विराट वनडे के आईसीसी इवेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा बार मैदान में उतरने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.
सचिन की बराबरी का मौका
यूं तो विराट कोहली के संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि कोहली 2027 का वर्ल्ड कप भी खेलने के काबिल हैं. यदि ऐसा होता है तो विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा. विराट कोहली 5वीं बार आईसीसी इवेंट (ODI) के फाइनल में उतरे हैं. विराट सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल 7वें स्थान पर हैं.
4 खिलाड़ियों ने खेले 5 फाइनल
अभी तक आईसीसी वनडे इवेंट के फाइनल में 4 खिलाड़ी पांच बार उतर चुके हैं. जबकि 2 खिलाड़ियों ने 6-6 बारफाइनल खेला है. 5 फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा शामिल हैं. वहीं, रिकी पोंटिंग और युवराज सिंह 6-6 बार फाइनल में खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें... बड़ी खबर: भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाला बॉलर फाइनल मैच से OUT, आधी हुई न्यूजीलैंड की ताकत
कोहली पर सभी की नजरें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली हैं. फाइनल में भी सभी का फोकस विराट कोहली पर ही है. न्यूजीलैंड ने खिताबी जंग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.