trendingNow12742175
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कमजोर से अब दबंग बन गया ये क्रिकेटर, बुरे वक्त में ढाल बनकर खड़े रहे विराट, बीच IPL में बड़ा खुलासा

Yash Dayal RCB: कभी रिंकू सिंह के हाथों एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शानदार वापसी की है. कप्तान रजत पाटीदार मुश्किल परिस्थितियों में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भरोसा जताते हैं और अक्सर वह उस भरोसे पर खरे उतरते हैं.

कमजोर से अब दबंग बन गया ये क्रिकेटर, बुरे वक्त में ढाल बनकर खड़े रहे विराट, बीच IPL में बड़ा खुलासा
Rohit Raj|Updated: May 04, 2025, 02:57 PM IST
Share

Yash Dayal RCB: कभी रिंकू सिंह के हाथों एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शानदार वापसी की है. कप्तान रजत पाटीदार मुश्किल परिस्थितियों में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भरोसा जताते हैं और अक्सर वह उस भरोसे पर खरे उतरते हैं. एक नो-बॉल फेंकने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में दो रन से जीत दिलाई. एक समय एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच जीतने के करीब पहुंच चुकी चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

यश के पिता ने की विराट की तारीफ

यश दयाल ने आरसीबी में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है और उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने विराट कोहली को उन पर विश्वास करने के लिए सराहा है. चंद्रपाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ''विराट कोहली ने उनका बहुत साथ दिया है. जब यश आरसीबी में शामिल हुए तो विराट अक्सर उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे और कभी-कभी वह खुद यश के कमरे में जाते थे. उन्होंने 2024 के उस ओवर पर चर्चा की, और विराट ने उनसे एक बात कही, 'मेहनत करते रहो, तूफान मचा दे. मैं हूं तेरे साथ. चिंता मत करना. मेहनत करना मत छोड़ना. गलतियां करना, पर सीखना और आगे बढ़ना.' विराट ने उन्हें बहुत आजादी दी है और उन्हें एक निडर क्रिकेटर बना दिया है.''

ये भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन? नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

यश दयाल के पिता ने क्या कहा?

यश दयाल के पिता ने आगे कहा, ''मैंने कई क्रिकेटरों को टूटते हुए देखा है, खासकर गेंदबाजों को, लेकिन विराट ने उन्हें अपने हाथों से जोड़ा है.'' आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे. यश दयाल ने पहले महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया और फिर एक नो-बॉल फेंकी. इस पर शिवम दुबे ने छक्का लगाया था. चेन्नई को फिर 3 गेंद पर 6 रन बनाने थे और यश ने यहां से अपनी टीम को जीत दिला दी.

'यश अब और परिपक्व हो गया है'

चंद्रपाल ने कहा कि प्रशंसकों और यहां तक कि परिवार के सदस्यों ने भी यश पर उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन उन्हें विश्वास था कि उनका बेटा इसे कर दिखाएगा. उन्होंने कहा, ''क्रिकेट में आखिरी गेंद फेंके जाने तक कभी हार नहीं होती. यश अब और परिपक्व हो गया है. मुझे यकीन है कि प्रशंसकों ने भी उम्मीद छोड़ दी होगी - मेरे परिवार ने भी, लेकिन मुझे विश्वास था कि यश इसे कर दिखाएगा और उसने किया. इस मैच में उसकी शांति ही उसकी चाभी थी.''

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स से ग्लेन मैक्सवेल OUT, श्रेयस अय्यर की टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर की एंट्री

पाटीदार को यश पर था भरोसा

कप्तान रजत पाटीदार ने यश की प्रशंसा की. उन्होंने लेग स्पिनर सुयश शर्मा की भी सराहना की, जिन्होंने विकेट तो नहीं लिया, लेकिन अपने चार ओवरों के कोटे में सिर्फ 43 रन दिए. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में आरसीबी के कप्तान ने कहा, ''वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं, वह डेथ स्पेशलिस्ट हैं, यश को आखिरी ओवर देना एक स्पष्ट सोच थी. पिछले साल भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उनके लिए खुश हूं. मुझे सुयश पर भी भरोसा था, अब तक उन्होंने आरसीबी के लिए अच्छे ओवर फेंके हैं. वह फैसला 50-50 था लेकिन मैंने अपने गेंदबाज का समर्थन किया और वह अच्छा प्रदर्शन कर गया.''

आईपीएल 2025 में यश का प्रदर्शन

यश इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं, उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. हालांकि, उन्होंने आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार का अच्छा साथ दिया है.

Read More
{}{}