trendingNow12690315
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 'झूमे जो पठान' पर शाहरुख संग विराट कोहली का डांस, रिंकू सिंह तो 'लुट-पुट' गए, देखें वीडियो

आईपीएल के 18वें सीजन का रंगारंग आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में एक तरफ जहां श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला ने अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिन बनाया तो वहीं, शाहरुख खान के विराट कोहली संग डांस ने महफिल ही लूट ली. शाहरुख ने केकेआर के स्टार रिंकू सिंह संग भी डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

IPL 2025: 'झूमे जो पठान' पर शाहरुख संग विराट कोहली का डांस, रिंकू सिंह तो 'लुट-पुट' गए, देखें वीडियो
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 22, 2025, 07:57 PM IST
Share

Virat Kohli Shah Rukh Khan Dance: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शानदार हुई. शाहरुख खान ने कार्यक्रम को होस्ट किया, जिसमें सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस दिशा पटानी और फिर सिंगर करण औजला ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखाया. इन सबके अलावा जिस पर सभी का ध्यान गया वो विराट कोहली और शाहरुख खान का डांस वीडियो रहा. इतना ही नहीं, रिंकू सिंह भी शाहरुख के साथ डांस करते नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया वायरल हैं.

विराट-शाहरुख का डांस

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान शाहरुख खान ने आरसीबी और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया. केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह भी स्टेज पर पहुंचे. शाहरुख ने कुछ बातचीत के बाद पहले रिंकू सिंह को उनके किसी भी गाने पर साथ में डांस स्टेप करने को कहा. रिंकू ने शाहरुख की पठान मूवी के 'लुट पुट गया' पर डांस किया. इसके बाद विराट कोहली ने 'झूमे जो पठान' पर शाहरुख को डांस में टक्कर दी. रिंकू और विराट के शाहरुख के साथ डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

विराट कोहली को मिला मोमेंटो

विराट कोहली को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान 'आईपीएल 18' स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक ही फ्रेंचाइजी के लिए अब तक हुए सभी सीजन खेले हैं. विराट कोहली 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की, लेकिन ट्रॉफी दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. मौजूदा आईपीएल में रजत पाटीदार आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं. 

शाहरुख खान ने कुछ इस अंदाज में लूटी महफिल

शाहरुख खान आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट करने मंच पर आए. अपने खास ड्रेसिंग स्टाइल के साथ उन्होंने आईपीएल के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए एक भावपूर्ण और ऊर्जावान भाषण के साथ सेरेमनी की शुरुआत की. शाहरुख ने अपने फेमस डायलॉग, 'पार्टी पठान के घर पे रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान खुद आएगा और पटाके भी लाएगा' ने फैंस में और जोश भर दिया. 

Read More
{}{}