India vs New Zealand Final Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. वह इस टूर्नामेंट को तीन बार जीतने वाला इकलौता देश बना है. भारत 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था. उसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. इस जीत में विराट कोहली का योगदान भी अहम है. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी.
विलियम्सन के लिए दुखी विराट
न्यूजीलैंड टीम की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा, "हम हमेशा उनके प्रदर्शन से प्रभावित रहे हैं. प्रतिभा पूल में सीमित संख्या में खिलाड़ी होने के बावजूद वे अपनी योजनाओं को बहुत अच्छी तरह से लागू करते हैं. वे हमेशा ऐसा क्रिकेट खेलते हैं जो उन्हें खेल में बनाए रखता है. वे हमेशा गेंदबाजों का समर्थन करते हैं. उन्हें श्रेय जाता है, वे आसानी से सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम हैं. मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त (केन विलियमसन) को हारते हुए देखना दुखद है, लेकिन वे हमेशा बहुत अच्छे होते हैं और वे बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करते रहते हैं. यही उन्हें इतनी प्रतिस्पर्धी टीम बनाता है.''
शानदार वापसी से विराट खुश
विराट ने मैच जीतने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की निराशा के बाद टीम बड़े टूर्नामेंट में वापसी करना चाहती थी और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत बेहद खास है. कोहली ने ड्रेसिंग रूम के माहौल की तारीफ करते हुए कहा, ''ड्रेसिंग रूम में बहुत प्रतिभा है. खिलाड़ी अपने खेल को और आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम (सीनियर खिलाड़ी) उनकी मदद करके खुश हैं. अपना अनुभव साझा करना ही इस भारतीय टीम को इतना मजबूत बनाता है.''
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Analysis: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के 3 टर्निंग प्वाइंट, तराजू पर रखा था मैच, फिर इन महारथियों ने पलट दी बाजी
हम एक अद्भुत टीम का हिस्सा रहे: विराट
विराट ने दबाव में खेलने और जिम्मेदारी लेने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ''आप ऐसे ही खिताबों के लिए खेलना चाहते हैं, दबाव में खेलना और अपनी जिम्मेदारी निभाना. पूरी टीम ने टूर्नामेंट के दौरान कभी न कभी अपनी जिम्मेदारी निभाई है. हर किसी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. हम एक अद्भुत टीम का हिस्सा रहे हैं. अभ्यास सत्रों में हमने जो मेहनत की है, उसका फल मिलना बहुत अच्छा लगता है.''
ये भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास...चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बनाया महारिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा
'अगले 8 साल तक दुनिया पर राज करेंगे'
कोहली ने भविष्य की टीम की संभावनाओं पर विश्वास जताते हुए कहा, "जब आप जाते हैं, तो आप टीम को एक बेहतर स्थिति में छोड़ना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसा दस्ता है जो अगले 8 साल तक दुनिया पर राज करने को तैयार है.'' उन्होंने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "शुभमन शानदार रहे हैं. श्रेयस ने कुछ टॉप पारियां खेली हैं, केएल ने मैच खत्म किए हैं और हार्दिक बल्ले से शानदार रहा है.''