trendingNow12670514
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद विराट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल जोरदार जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ. विराट ने मंगलवार को दुबई में कंगारू टीम के खिलाफ 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद विराट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
Rohit Raj|Updated: Mar 05, 2025, 10:14 PM IST
Share

ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल जोरदार जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ. विराट ने मंगलवार को दुबई में कंगारू टीम के खिलाफ 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. वह बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजों में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है.

शीर्ष पर शुभमन काबिज

एक तरफ विराट को फायदा हुआ तो दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है. वह दो स्थान नीचे खिसक गए हैं. रोहित अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन भी एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंच गए.भारत के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: केन विलियम्सन ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, सचिन-लारा और विराट के क्लब में शामिल

उमरजई नंबर-1 ऑलराउंडर

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी क्रमश: ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार करते हुए आगे बढ़े हैं.  ऑलराउंडर रैंकिंग में अक्षर करियर के सर्वोच्च 194 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने हमवतन मोहम्मद नबी की जगह ली है. उमरजई के कुल 296 रेटिंग अंक हैं और वह दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले ही बढ़ी BCCI की टेंशन, कोलकाता-लखनऊ मैच पर छाए संकट के बादल

11वें स्थान पर पहुंचे शमी

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक आठ विकेट लेने वाले शमी इस बीच तीन पायदान ऊपर चढ़कर 609 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (649) ने गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया है. वह श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा के बाद पहले और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं.

Read More
{}{}