trendingNow12589317
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'माइंड रीसेट और...', खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को खास दोस्त की सलाह, 2025 में बरसाएंगे रन!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबको उनसे रनों का अंबार लगाने की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला शांत रहा. अब खास दोस्त ने कोहली को सलाह दी है.

'माइंड रीसेट और...', खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को खास दोस्त की सलाह, 2025 में बरसाएंगे रन!
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 05, 2025, 11:27 PM IST
Share

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. इस स्टार बल्लेबाज ने कुल 23 मुकाबले खेले, जिनमें सिर्फ 21 की बेहद खराब औसत से रन बनाए. इतना ही नहीं, पूरे साल कोहली ने सिर्फ एक ही शतक जमाया. साल के अंत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उम्मीद थी कि कोहली वापसी करते हुए रनों का अंबार लगाएंगे, लेकिन हाथ लगी तो सिर्फ निराशा. 5 मैचों की इस सीरीज में कोहली अपने रन में नजर नहीं आए. अब साल 2025 शुरू हो चुका है और साल की शुरुआत में ही कोहली के खास दोस्त ने उन्हें खराब फॉर्म से उबरने की सलाह दी है.

विराट कोहली को मिली सलाह

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए खास सलाह दी है. उन्होंने विराट को अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी. कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे, जिससे भारत को पांच मैच की इस सीरीज में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने इस सीरीज की 9 पारियों में केवल 190 रन बनाए. वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए. 

डिविलियर्स ने क्या कहा?

डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा,  'मेरा मानना है कि मुख्य बात हर समय अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करना है. विराट को किसी से भी भिड़ना पसंद है, लेकिन जब आप अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहना की बेहतर होता है. एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है. प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो.'

2025 में बरसाएंगे रन!

फैंस को तो कोहली से 2025 में रनों का अंबार लगाने की उम्मीद है ही वह खुद भी चाहेंगे कि यह साल उनके लिए क्रिकेट के मैदान पर शानदार रहा. कोहली की नजरें आगामी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी. इसके अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए लिए जाएगी. देखने वाली बात होगी कि क्या कोहली उस टीम का हिस्सा होंगे.

Read More
{}{}