trendingNow12583468
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा कप्तान? BCCI के सामने 4 दावेदार, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल

Team India Next Captain: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अब तक खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है. पर्थ में पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम की रफ्तार थम गई और एडिलेड के बाद मेलबर्न में हार के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीरीज में शर्मनाक रहा है.  

रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा कप्तान? BCCI के सामने 4 दावेदार, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
Rohit Raj|Updated: Jan 01, 2025, 01:37 PM IST
Share

Team India Next Captain: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अब तक खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है. पर्थ में पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम की रफ्तार थम गई और एडिलेड के बाद मेलबर्न में हार के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीरीज में शर्मनाक रहा है. वह 2024 में 25 से भी कम की औसत से टेस्ट में रन बना पाए हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि रोहित सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे.

बीसीसीआई को लेना होगा कड़ा फैसला

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में मंगलवार को कहा था कि रोहित का संन्यास लेना तय है. अब सवाल यह उठता है कि अगर रोहित संन्यास लेते हैं टेस्ट में भारत का अगला कप्तान कौन बनेगा? इसे लेकर कयासों के दौर शुरू हो गए हैं और कुछ नाम सामने आए हैं. बीसीसीआई इन खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकता है. बोर्ड को अब कड़ा फैसला लेना होगा.

ये भी पढ़ें: 'कोंस्टास को मारना...', सिडनी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने उगला जहर, यशस्वी जायसवाल पर लगाया बड़ा आरोप

टेस्ट में कप्तानी के अगले दावेदार

विराट कोहली: भारत के सबसे सफलतम कप्तान विराट कोहली ने 2022 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. वह फिर से कप्तानी की रेस में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने टीम मैनेजमेंट को बता दिया है कि वह फिर से कप्तानी करने के इच्छुक हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और टीम को 40 मैचों में जीत मिली है. 17 में हार का सामना करना पड़ा और 11 मैच ड्रॉ रहे थे. वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई की थी. पर्थ में टीम इंडिया को जीत मिली थी. बुमराह टीम के करिश्माई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 30 विकेट लिए हैं.

ऋषभ पंत: स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया है. वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. उनका लक्ष्य टेस्ट टीम की कप्तानी करना है. पिछले सप्ताह एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में गैरजिम्मेदाराना शॉट चयन के लिए ऋषभ पंत की आलोचना की गई थी. इसके बावजूद वह कप्तानी की रेस में बरकरार हैं.

ये भी पढ़ें: ​अनुष्का के साथ विराट, शुभमन गिल-ऋषभ पंत की मस्ती, बुमराह ने यूं सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

शुभमन गिल: युवा स्टार शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और इस साल की शुरुआत में वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने कप्तानी की थी. लेकिन हाल ही में गिल को उनके खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. वह लिमिटेड ओवर में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. वह टेस्ट में कप्तानी के दावेदार हैं.

Read More
{}{}