trendingNow12738358
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

प्यार की मिसाल 'विरुष्का'... कोहली का अनु्ष्का को अनमोल 'तोहफा', उड़ेल दिए सारे इमोशन

Anushka Sharma Birthday: क्रिकेट जगत में पिछले कई महीनों से ब्रेकअप और तलाक के चर्चे चरम पर हैं. एक तरफ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनविक ने सालों पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया. वहीं, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते ने भी सभी को चौंका दिया. लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्यार की मिसाल साबित हो रहे हैं.  

Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma
Kavya Yadav|Updated: May 01, 2025, 06:15 PM IST
Share

Virat Kohli and Anushka Sharma: क्रिकेट जगत में पिछले कई महीनों से ब्रेकअप और तलाक के चर्चे चरम पर हैं. एक तरफ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनविक ने सालों पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया. वहीं, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते ने भी सभी को चौंका दिया. लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्यार की मिसाल साबित हो रहे हैं. दोनों का प्रेम साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं, कोहली ने उनके बर्थडे पर इमोशन्स से भरा खास तोहफा दे दिया है. 

कोहली ने किया इंस्टाग्राम पोस्ट

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जो वह हर बार करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ खास किया है, विराट ने इस पोस्ट में सारे इमोशन उड़ेल दिए हैं. स्टार बल्लेबाज ने अनुष्का शर्मा के साथ अनदेखी फोटो भी शेयर की है जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं. कोहली ने अनुष्का को कई बड़े तोहफे दिए होंगे लेकिन उन्होंने पोस्ट में जो लिखा वो किसी तोहफे से कम नहीं था. 

कोहली का उमड़ा प्यार

कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी हमसफर, मेरी सबसे महफूज जगह, मेरी बेस्ट हाफ, मेरी सब कुछ. तुम हम सभी की जिंदगी की रोशनी हो. हम तुम्हें हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक माई लव.' कोहली के पोस्ट पर मिनटों में लाखों लाइक्स आ गए. फैंस भी अनुष्का को बधाई देते नजर आए. 

ये भी पढे़ं... VIDEO: बैटिंग रिकॉर्डतोड़... बॉलिंग स्टंपतोड़, 14 साल के वैभव ने गेंदबाजी से भी मचाया तहलका, वीडियो वायरल

सालों चली डेटिंग

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच सालों डेटिंग चली. दोनों 2014 में रिलेशनशिप में आए थे और 3 साल डेटिंग के बाद 2017 में शादी रचा ली. विराट अपनी पत्नी और बच्चों के लिए अक्सर भावुक रहते हैं. कोहली पिछले साल दूसरी बार पिता बने थे. 

Read More
{}{}