trendingNow12668998
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: विराट कोहली बने 'कैच मास्टर', ध्वस्त हुआ अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग को भी लग गए 17 साल

India vs Australia Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में भारत को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी. बैटिंग के मास्टर विराट कोहली फील्डिंग के दौरान सुर्खियों में रहे. उन्होंने वनडे में फील्डर के तौर पर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है.   

IND vs AUS
IND vs AUS
Kavya Yadav|Updated: Mar 04, 2025, 06:18 PM IST
Share

India vs Australia Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में भारत को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी. बैटिंग के मास्टर विराट कोहली फील्डिंग के दौरान सुर्खियों में रहे. उन्होंने वनडे में फील्डर के तौर पर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है. कोहली भारत के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर साबित हुए. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया और अब पोंटिंग का रिकॉर्ड भी खतरे में है. 

पोंटिंग को लगे 17 साल 

रिकी पोंटिंग वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने 375 वनडे के करियर में कुल 160 कैच लपके. वहीं, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार फील्डिंग कर अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. अजहर ने 1985-2000 के बीच 334 वनडे मैच खेले और 156 कैच लपके थे. लेकिन विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 कैच लपककर पोंटिग की बराबरी कर ली है. उनके नाम 160 कैच लग चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने ली बैटिंग

कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी लय में दिख रहे थे. भारत के सामने सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड आज फिर घातक फॉर्म में थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी के जाल में उन्हें फंसा लिया. हेड 39 के स्कोर पर अपवा विकेट गंवा बैठे. 

ये भी पढ़ें... IND vs AUS: रोहित की फूटी किस्मत... सिक्का नहीं दे रहा साथ, लगातार टॉस हारने का लग गया 'दाग'

स्मिथ की शानदार पारी

हेड के विकेट के बाद स्मिथ टीम इंडिया के सामने दीवार बने. उन्होंने एक तेज तर्रार फिफ्टी ठोकी. उनका साथ लाबुशेन और एलेक्स कैरी ने दिया. स्मिथ की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मुश्किल समय से निकलकर पटरी पर लौटी. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के सामने क्या टारगेट रहता है. 

Read More
{}{}