IND vs ENG Test Series: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की नजर आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी. टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद कोहली अंग्रेजों के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार हैं. उनका दौरे के लिए टीम में चुना जाना लगभग तय है और टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते या उसके बाद हो सकता है.
अंग्रेजों की धुलाई करने में विराट आगे
इंग्लैंड के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर चला है और उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं. कोहली ने अंग्रेज गेंदबाजों की धुलाई हमेशा की है और एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. विराट को जब भी मौका मिला है उन्होंने इंग्लैंड की बखिया उधेड़ी है. ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद अगले चार मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा था. भारत का यह बल्लेबाज उस कमी को पूरा करने के लिए तैयार है. आईपीएल में उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 443 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. हालांकि यह टी20 खेल हैं, लेकिन उन्होंने फिर से लय हासिल कर ली है.
इंग्लैंड के खिलाफ चला है विराट का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने अब तक 28 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का औसत 42.36 का रहा है. वह इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 235 रन है.
ये भी पढ़ें: सामने आया संजीव गोयनका और केएल राहुल की लड़ाई का 'सच', LSG के पुराने प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा
खास रिकॉर्ड पर नजर
विराट ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 29 पारियों में 976 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कोहली अगर आगामी सीरीज में 24 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं.
कोहली के पास नंबर-1 बनने का मौका
विराट का दौरा अगर अच्छा रहता है तो वह सीरीज में 600 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. सचिन ने सबसे ज्यादा 1575 रन बनाए हैं. उनसे आगे निकलने के लिए विराट को 600 रनों की आवश्यकता है.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर- 17 मैच- 1575 रन
राहुल द्रविड़- 13 मैच- 1376 रन
सुनील गावस्कर- 16 मैच- 1152 रन
विराट कोहली- 15 मैच- 976 रन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत का डिजिटल हमला! शोएब अख्तर-राशिद लतीफ का अकाउंट बंद, वासे-इफ्फी भी 'क्लीन बोल्ड'
सीरीज का शेड्यूल
20 जून को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद 2 जुलाई को बर्मिंघम में दूसरा मुकाबला शुरू होगा. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई और पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल में 31 जुलाई से होगा.