trendingNow12666922
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Virat vs Babar: 'बाबर के सामने विराट जीरो...', पूर्व क्रिकेटर का बड़बोलापन, लोगों ने लगाई क्लास

Virat kohli vs Babar Azam: भारत के सुपरस्टार विराट कोहली और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम में अक्सर लोग तुलना करते हैं. दुनिया के भर के अधिकांश क्रिकेट फैंस यह मानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों में तुलना नहीं हो सकती. बाबर से कोहली काफी आगे हैं, लेकिन पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर और फैंस ऐसा नहीं मानते.

Virat vs Babar: 'बाबर के सामने विराट जीरो...', पूर्व क्रिकेटर का बड़बोलापन, लोगों ने लगाई क्लास
Rohit Raj|Updated: Mar 02, 2025, 08:43 PM IST
Share

Virat kohli vs Babar Azam: भारत के सुपरस्टार विराट कोहली और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम में अक्सर लोग तुलना करते हैं. दुनिया के भर के अधिकांश क्रिकेट फैंस यह मानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों में तुलना नहीं हो सकती. बाबर से कोहली काफी आगे हैं, लेकिन पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर और फैंस ऐसा नहीं मानते. वह बाबर को आगे बताते हैं. वहां के एक पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने एक बड़ा दावा किया है.

मोहसिन खान का बड़ा दावा

मोहसिन खान ने हाल ही में सामने आकर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ एक बड़ा दावा किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शनों पर चर्चा के दौरान कोहली और बाबर के बीच तुलना एक बार फिर सामने आई. जब उनसे इस बारे में उनके विचार पूछे गए तो मोहसिन खान ने कोहली की आलोचना की. उन्होंने विराट को बाबर आजम के सामने कुछ नहीं बताया और कहा कि वह जीरो हैं.

मोहसिन खान ने क्या कहा?

मोहसिन खान ने एआरवाई न्यूज से कहा, "सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं. विराट कोहली बाबर आजम के सामने कुछ भी नहीं हैं. कोहली जीरो हैं. हम यहां इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि बेहतर खिलाड़ी कौन है और हम पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं. जिसे नष्ट कर दिया गया है. कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है, कोई योग्यता नहीं है और कोई जवाबदेही बिल्कुल नहीं है.''

ये भी पढ़ें:  बुरी तरह फंसे मोहम्मद रिजवान, कप्तानी से हटाएगा पीसीबी! न्यू टी20 कैप्टन बनने वाला है यह खिलाड़ी

बाबर से कोसों आगे विराट

यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि विराट कोहली और बाबर आजम का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन बिल्कुल विपरीत रहा. जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया, वहीं बाबर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. इसके अलावा पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में से एक बन गया. बाबर ने टूर्नामेंट का अंत सिर्फ 87 रनों के साथ किया. बहस पर मोहसिन की टिप्पणियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का 'तिहरा शतक', दुबई में रचा इतिहास, सचिन-गांगुली और द्रविड़ के क्लब में मारी एंट्री

बयान पर विवाद

यह ध्यान देने योग्य है कि कोहली और बाबर के बीच बहस काफी समय से चल रही है. हालांकि बाबर के फॉर्म को देखते हुए हाल के समय में इसके आसपास की बातचीत शांत होती दिख रही है. कोहली अस्थिर फॉर्म में होने के बावजूद बड़े मैचों में अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. मोहसिन खान के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची हुई है. कई लोग उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं और इसे बेतुका बता रहे हैं. उनका कहना है कि कोहली ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है, जबकि बाबर आजम अभी भी अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Read More
{}{}