trendingNow12730513
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'वे अगले सीजन नहीं दिखेंगे...' वैभव सूर्यवंशी को लेकर सहवाग ने क्यों कही ये बात? कोहली से जोड़ा कनेक्शन

RCB vs RR: वैभव सूर्यवंशी, इस नाम से पिछले 6 महीने से हर कोई वाकिफ हो गया होगा. ये वो खिलाड़ी है जिसने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर रिकॉर्ड बनाया. मेगा ऑक्शन में सबसे युवा प्लेयर करोड़पति बना. मेगा लीग में शुरुआत शानदार थी, लेकिन दूसरे मैच में बल्ला नहीं बोला. जिसके बाद दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दे दी है.  

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi
Kavya Yadav|Updated: Apr 25, 2025, 02:15 PM IST
Share

RCB vs RR: वैभव सूर्यवंशी, इस नाम से पिछले 6 महीने से हर कोई वाकिफ हो गया होगा. ये वो खिलाड़ी है जिसने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर रिकॉर्ड बनाया. मेगा ऑक्शन में सबसे युवा प्लेयर करोड़पति बना. मेगा लीग में शुरुआत शानदार थी. डेब्यू मैच में छक्के से शुरुआत कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. चारो तरफ वैभव के वीडियो और तारीफों की होड़ लग गई. लेकिन दूसरे मैच में बल्ला नहीं चला. जिसके बाद दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बड़ी सलाह दे दी है. 

विराट का दिया उदाहरण

सहवाग ने सूर्यवंशी को विराट कोहली का उदाहरण दिया. वैभव ने डेब्यू मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में 34 रन की आतिशी पारी खेली थी. डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने इतिहास भी रचा था. दूसरे मैच में भी जल्दबाजी के चक्कर में वैभव महज 16 रन पर अपना विकेट दे बैठे थे. सहवाग ने उन्हें आईपीएल में लंबे भविष्य को लेकर मूल मंत्र दिया. 

क्या बोले सहवाग?

सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट सेट करना चाहिए. विराट कोहली को देखिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था अब वे सभी 18 सीजन खेल चुके हैं. उन्हें यही करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर वह इस आईपीएल से खुश है, यह सोचकर कि वह अब करोड़पति है, उसका डेब्यू शानदार रहा, उसने पहली गेंद पर छक्का मारा, तो शायद हम उसे अगले साल नहीं देख पाएंगे.'

ये भी पढ़ें.. IND vs PAK मैचों के लिए BCCI का बड़ा कदम! सड़क पर आ जाएगा पाकिस्तान, ICC को लिखा लेटर

RCB से मिली हार

24 अप्रैल को आरसीबी ने राजस्थान की टीम के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा था. वैभव और जायसवाल से अच्छी पारियों की उम्मीद थी. लेकिन वैभव ने महज 16 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था. जायसवाल अपने अर्धशतक से 11 रन से चूक गए थे. जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने पैर जमाया और 47 रन की पारी खेल मैच में जान डाल दी थी. लेकिन जोश हेजलवुड ने विकेटों का चौका लगाकर टीम की उम्मीदों को पस्त कर दिया. 11 रनसे आरसीबी ने मुकाबले को जीता. 

Read More
{}{}