Test Cricket Six Records: टेस्ट क्रिकेट, इस खेल के इतिहास का सबसे पुराना और रोमांचक फॉर्मेट. दुनिया के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो इस फॉर्मेट में 100 छक्के लगा पाए हैं. भारत का कोई भी बल्लेबाज अब तक टेस्ट में छक्कों का शतक नहीं लगा पाया है. बेन स्टोक्स इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? यह नाम न तो रोहित शर्मा और न ही एमएस धोनी का है. आइए जानते हैं कौन है टेस्ट में इंडिया का सिक्सर किंग...
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स अब तक 133 छक्के इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम 107 छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, तीसरा नाम एडम गिलक्रिस्ट का है. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने 100 छक्कों के साथ तीसरा स्थान कब्जाया हुआ है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
बेन स्टोक्स - 133
ब्रेंडन मैकुलम - 107
एडम गिलक्रिस्ट - 100
टिम साउदी - 98
क्रिस गेल - 98
टेस्ट में ये भारतीय है 'सिक्सर किंग'
टेस्ट में जिस बल्लेबाज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, वह और कोई नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 91 छक्के लगाए. उनका यह रिकॉर्ड 2013 से अब तक कायम है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, 78 छक्के लगाकर एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग - 91
रोहित शर्मा - 88
एमएस धोनी - 78
ऋषभ पंत - 73
रवींद्र जडेजा - 69
लारा भी हैं सहवाग से पीछे
वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ रखा है. लारा ने 131 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कुल 88 छक्के लगाए थे. सहवाग का टेस्ट करियर 104 मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए. इस दौरान 23 शतक और 32 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए. 16 बार ऐसा मौका भी आया, जब वह खाता नहीं खोल सके. सहवाग का टेस्ट में लगभग 50 (49.34) का औसत है.