trendingNow12690041
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: भारत के ये दो खिलाड़ी जीतेंगे ऑरेंज और पर्पल कैप! दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Wasim Jaffer Prediction: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीत सकते हैं. यह दोनों ही नाम भारतीय हैं.

IPL 2025: भारत के ये दो खिलाड़ी जीतेंगे ऑरेंज और पर्पल कैप! दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 22, 2025, 04:53 PM IST
Share

Wasim Jaffer Prediction: आईपीएल 2025 का आगाज अब से कुछ घंटों में होने वाला है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित मैदान ईडन गार्डन्स में होगा. आईपीएल के इस 18वें सीजन को लेकर कई दिग्गज तमाम भविष्यवाणियां कर चुके हैं. किसी ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें को लेकर तो किसी ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की. अब पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने दो नाम चुने हैं, जो आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीत सकते हैं. यह दोनों ही नाम भारत से हैं. उनके यह दो नाम थोड़े हैरान करने वाले हैं.

विराट या रोहित नहीं, लिया ये नाम

वसीम जाफर ने ऑरेंज कैप के लिए विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों को नहीं चुना. इसके बजाय, उन्होंने 23 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम लिया. बता दें कि गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को 8.50 करोड़ रुपये देकर आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया था. बाएं हाथ के युवा ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए थे. उनका औसत 47.90 और स्ट्राइक रेट 141.29 था. वह 2024 में गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने और ओवरऑल लिस्ट में छठे स्थान पर रहे. 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन के बाद से उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है.

पर्पल कैप के लिए इस भारतीय को चुना

वसीम जाफर ने पर्पल कैप के लिए किसी स्पिनर को नहीं बल्कि, एक तेज गेंदबाज को चुना. जाफर ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा पेसर अर्शदीप सिंह को पर्पल कैप विजेता के रूप में चुना. अर्शदीप सिंह का आईपीएल 2024 अब तक का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा. उन्होंने 14 मैचों में 26.58 की औसत और 10.03 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट लिए. 

हालांकि, पंजाब किंग्स ने पहले उन्हें रिटेन नहीं किया था, लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन में उन्हें राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया. अर्शदीप ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2023 में 17 विकेट और पिछले साल 19 विकेट झटके. नियमित रूप से विकेट लेने की उनकी क्षमता उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का दावेदार बना रही है.

वसीम जाफर का पोस्ट

वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, 'आईपीएल लगभग आ गया है. अपनी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप की भविष्यवाणी करें. मेरा झुकाव साई सुदर्शन और अर्शदीप की ओर है. #IPL2025.' जाफर ने एक और पोस्ट में लिखा, 'भविष्यवाणियों का समय! अपने टॉप-4 टीमों के नाम बताएं. साथ ही, आपको क्या लगता है कि इस सीजन में पहली बार क्या होगा? शायद 300?.'

Read More
{}{}