trendingNow12794049
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Shocking: इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक ले लिया संन्यास, अब इस क्रिकेटर ने दिया दुनिया को झटका

एक 29 साल के क्रिकेटर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया. निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की और इसे 'बहुत कठिन' फैसला बताया.

Shocking: इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक ले लिया संन्यास, अब इस क्रिकेटर ने दिया दुनिया को झटका
Tarun Verma |Updated: Jun 10, 2025, 10:59 PM IST
Share

एक 29 साल के क्रिकेटर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया. निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की और इसे 'बहुत कठिन' फैसला बताया. निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 टी20 इंटरनेशनल और 106 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में निकोलस पूरन ने कुल 3668 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3 शतक ठोके हैं.

अब इस क्रिकेटर ने दिया दुनिया को झटका

निकोलस पूरन ने IPL 2025 खत्म होने के बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से ब्रेक लेने का अनुरोध किया था. कुछ ही दिनों बाद अब निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया है. निकोलस पूरन IPL 2025 में बहुत ही खतरनाक फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने 14 IPL मैचों में कुल 524 रन बनाए थे. निकोलस पूरन का संन्यास वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है,क्योंकि अगले ही साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होगा. निकोलस पूरन ने हालांकि इस बात की भी परवाह नहीं की और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी भी की है.

IPL में मिलती है 21 करोड़ रुपये की सैलरी

निकोलस पूरन ने साल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. निकोलस पूरन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला था. निकोलस पूरन अब पूरी तरह से दुनियाभर में आयोजित होने वाली टी20 क्रिकेट लीगों के लिए समर्पित रहेंगे. निकोलस पूरन IPL में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

फैंस को दिया भावुक संदेश

निकोलस पूरन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह खेल जिसे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा - खुशी, उद्देश्य, अविस्मरणीय यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका. मैरून रंग की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सबकुछ देना... शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि यह मेरे लिए वास्तव में क्या मायने रखता है. कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा.'

अटूट प्यार के लिए धन्यवाद

निकोलस पूरन ने कहा, 'फैंस... आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद. आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों का जश्न बेजोड़ जुनून के साथ मनाया. मेरे परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों को - इस सफर में मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद. आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे मुश्किलों से बाहर निकाला.' हाल ही में, दक्षिण अफ्रीकी स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.

Read More
{}{}