trendingNow12785376
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: फाइनल में हुआ सुपरओवर टाई तो क्या होगा? 99% लोग नहीं जानते ये धांसू नियम, कैसे मिलेगा नया चैंपियन?

IPL 2025 RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 फाइनल का इंतजार खत्म हो चुका है. कुछ घंटों में आईपीएल के नए चैंपियन का फैसला हो जाएगा. इतिहास में एक से बढ़कर एक रोमांचक फाइनल देखने को मिले हैं. लेकिन इस बार फुल माहौल बना हुआ है. आईए जानते हैं कि फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर भी टाई होता है तो क्या होगा?
 

Shreyas Iyer and Rajat Patidar
Shreyas Iyer and Rajat Patidar
Kavya Yadav|Updated: Jun 03, 2025, 07:01 PM IST
Share

IPL 2025 RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 फाइनल का इंतजार खत्म हो चुका है. कुछ घंटों में आईपीएल के नए चैंपियन का फैसला हो जाएगा. इतिहास में एक से बढ़कर एक रोमांचक फाइनल देखने को मिले हैं. लेकिन पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले का माहौल अलग ही बना हुआ है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन कांटे की टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में खिताबी जंग में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिल सकता है. इस सीजन हमें सुपर ओवर भी देखने को मिला है. टीमों के आंकड़ों के हिसाब से फाइनल जैसे मुकाबले में भी सुपर ओवर की पूरी संभावना है. लेकिन सवाल है कि अगर सुपर ओवर भी टाई हो गया तब क्या होगा. 

99 प्रतिशत लोग नहीं जानते रूल

सुपर ओवर के नियम में 2019 में कंट्रोवर्सियल फाइनल के बाद बदलाव हुआ. पहले सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम होता था. जिस टीम ने बाउंड्री ज्यादा लगाई होती थी उसे विनर घोषित किया जाता था. लेकिन अब जो रूल में बदलाव हुआ है उसे काफी कम लोग जानते हैं. आरसीबी और पीबीकेएस के बीच खिताबी जंग का आगाज हो चुका है. लेकिन मुकाबला टाई होगा तो मैच सुपर ओवर तक पहुंचेगा लेकिन सुपर ओवर भी टाई हुआ तब क्या होगा. 

सुपर ओवर टाई का नियम

आरसीबी और पीबीकेएस के बीच सुपर ओवर भी टाई रहा तो फिर 1-1 ओवर का मैच होगा. यदि सुपर ओवर भी टाई होता है तो एक और सुपर होगा. रिजल्ट निकालने के लिए टीमों के पास एक घंटे का समय होगा. जब तक सुपर ओवर से नतीजा नहीं आ जाता यह लगातार जारी रहेगा. एक घंटे तक लगातार सुपर ओवर होते रहेंगे, लेकिन हर सुपर ओवर में कुछ बदलाव होगा.

ये भी पढ़ें... IPL 2025 Records: 145 रन और 4 विकेट... ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के नाम तय! कोहली-हेजलवुड को करना होगा चमत्कार

नहीं उतरेंगे पुराने बैटर और बॉलर

एक सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में पहले सुपर ओवर के दौरान दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम पहले बैटिंग करेगी. पहले सुपर ओवर में आउट होने वाला बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में नहीं लाया जाएगा. गेंदबाज के साथ भी यही नियम होगा. पहला सुपर ओवर मैच खत्म होने के 10 मिनट बाद शुरू होना होता है. वहीं, दूसरा सुपर ओवर पहले सुपर ओवर के 5 मिनट बाद शुरू होना होता है. 

Read More
{}{}