trendingNow12767810
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs DC: तलवार की धार पर दिल्ली कैपिटल्स की जान, मुंबई में बारिश से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा? ये हैं समीकरण

IPL Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने की जंग अपने अंतिम चरण में है. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अंतिम-4 में पहुंच चुकी हैं. बाकी बचे एक स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में जंग हैं.

MI vs DC: तलवार की धार पर दिल्ली कैपिटल्स की जान, मुंबई में बारिश से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा? ये हैं समीकरण
Rohit Raj|Updated: May 21, 2025, 07:53 PM IST
Share

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने की जंग अपने अंतिम चरण में है. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अंतिम-4 में पहुंच चुकी हैं. बाकी बचे एक स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में जंग हैं. दोनों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (21 मई) को होगा. यह मैच दिल्ली के लिए करो या मरो वाला है. मैच में बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.

मौसम ने बढ़ाई टेंशन

मुंबई में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. एक्यूवेदर के अनुसार, शहर में बारिश की 80% संभावना है. इसमें कुल 1.5 घंटे की बारिश का अनुमान है.रात में बारिश की संभावना 25% तक कम हो जाती है, लेकिन मौसम की स्थिति इतनी गतिशील है कि कोई ठोस भविष्यवाणी करना मुश्किल है.

अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

मुंबई-दिल्ली के बीच मैच धुल जाने से हार्दिक पांड्या की टीम को फायदा होगा. मुंबई के प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को काफी बढ़ावा मिलेगा. टीम पहले से ही अंक तालिका में दिल्ली से एक अंक आगे है. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक दिए जाएंगे. ऐसी स्थिति में मुंबई के अंक 15 हो जाएंगे, जबकि दिल्ली के अंक बढ़कर 14 हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ​खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम

कैसे मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री?

बारिश के कारण एक अंक मिलने पर दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे और उसे अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स को हराना होगा. इसके अलावा यह भी उम्मीद करनी होगी कि पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस को उसके आखिरी मैच में हरा दे. इस स्थिति में दिल्ली के 16 और मुंबई के 15 अंक रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को टक्कर दे रहा ये स्टार खिलाड़ी, कप्तानी की रेस में सरप्राइज एंट्री! हो गया बड़ा खुलासा

पॉइंट्स टेबल का हाल

फिलहाल अंक तालिका में मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है. उसके 12 मैचों में 14 अंक हैं. टीम को 7 मुकाबलों में जीत और 5 में हार मिली है. उसका नेट रनरेट +1.156 है. दिल्ली की बात करें तो उसके 12 मैचों में 13 अंक हैं. टीम को 6 मैचों में जीत और 5 में हार मिली है. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. दिल्ली का नेट रनरेट +0.260 है.

Read More
{}{}