trendingNow12353282
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बैटिंग से पहले पी शराब, हैंगओवर में गेंदबाजों को दौड़ाकर 'पीटा', इस खिलाड़ी ने नशे में लिखी थी जीत की इबारत

क्रिकेट जैसे खेल में कई अविश्वसनीय पारियां इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. लेकिन इतिहास में एक पारी ऐसी है जिसे याद कर आज भी लोग दंग रह जाते हैं. उस दौर की बात है जब क्रिकेट में शतक मारना पहाड़ चढ़ने जैसा माना जाता था और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने शराब के नशे में 175 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल दी थी.   

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh
Kavya Yadav|Updated: Aug 01, 2024, 03:46 PM IST
Share

Herschelle Gibbs Innings: क्रिकेट जैसे खेल में कई अविश्वसनीय पारियां इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. लेकिन इतिहास में एक पारी ऐसी है जिसे याद कर आज भी लोग दंग रह जाते हैं. उस दौर की बात है जब क्रिकेट में शतक मारना पहाड़ चढ़ने जैसा माना जाता था और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने शराब के नशे में 175 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल दी थी. सुना है शराब के नशे में इंसान सही से खड़ा भी नहीं हो सकता, लेकिन हैंगओवर में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी. इस पारी का गवाह बना था जोहान्सबर्ग का मैदान. 

ऑस्ट्रेलिया ने देखे थे बड़ी जीत के सपने

साल 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था. कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम के बैटर्स अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसमें रिकी पोटिंग की 164 रन की पारी शामिल थी. दमदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर जीत के सपने देख लिए थे. लेकिन किसे पता था कि हर्शल गिब्स नशे में निर्दयी बनकर उतरेंगे. 

ये भी पढ़ें.. जब 'मिस्टर 360 डिग्री' ने टी20 में ठोकी डबल सेंचुरी, दहशत में थे गेंदबाज, आया था छक्कों का तूफान

हर्शल गिब्स ने मैच से पहले पी थी शराब

पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत नाजुक थी. क्योंकि अफ्रीका ने पहला विकेट महज 3 रन के स्कोर पर खो दिया था. हालांकि, एक छोर से कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 90 रन की बेहिसाब पारी खेली. लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे हर्शल गिब्स ने अलग मूड में दिख रहे थे. उन्होंने गेंदबाजों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. हर्शल गिब्स ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वे शराब के नशे में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने महज 111 गेंद में 175 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी. जिसमें 21 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 1 गेंद रहते मुकाबले को 1 विकेट से रोमांचक अंदाज में जीता. 

हर्शल गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा

हर्शल गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' में इस दिलचस्प किस्से के बारे में बताया. उन्होंने लिखा है, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहली रात मैंने जमकर शराब की थी. सुबह तक उनका नशा नहीं उतरा था और जब मैच खेलने उतरा तब हैंगओवर में था.' इसके अलावा माइक हसी ने भी इस घटना के बारे में बताया है. 

Read More
{}{}