trendingNow12831074
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

लंदन में कहां है विराट कोहली का ठिकाना? बातों-बातों में इंग्लैंड के दिग्गज ने एड्रेस का कर दिया खुलासा!

Virat Kohli in England: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लंदन में रहने की खबरें काफी समय से चल रही हैं. वह पिछले काफी समय से टीम इंडिया के मैचों से आराम मिलने पर लंदन जा रहे थे. अब टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनके पास काफी समय है.

लंदन में कहां है विराट कोहली का ठिकाना? बातों-बातों में इंग्लैंड के दिग्गज ने एड्रेस का कर दिया खुलासा!
Rohit Raj|Updated: Jul 08, 2025, 02:00 PM IST
Share

Virat Kohli in England: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लंदन में रहने की खबरें काफी समय से चल रही हैं. वह पिछले काफी समय से टीम इंडिया के मैचों से आराम मिलने पर लंदन जा रहे थे. अब टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनके पास काफी समय है. वह अपने फैमिली को समय देना पसंद कर रहे हैं. सोमवार (7 जुलाई) को विराट विंबलडन में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मैच देखने के लिए गए हुए थे.

जोनाथन ट्रॉट ने दिए संकेत

दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय लंदन के सेंट जॉन वुड में रह रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि विराट अपने परिवार के साथ फिलहाल लंदन में शिफ्ट हो गए हैं और पिछले महीने उन्हें शहर के आसपास देखा भी गया था. जबकि कई रिपोर्टों में उनके संभावित निवास स्थान का अनुमान लगाया गया था, उनका आधिकारिक पता कभी निश्चित नहीं था.

रिपोर्ट में किए गए कई दावे

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में पहले दावा किया गया था कि कोहली नॉटिंग हिल में रह रहे हैं. हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान ट्रॉट भारतीय स्टार बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने संकेत दिया कि विराट इस समय सेंट जॉन वुड आवासीय क्षेत्र में रह रहे हैं. यह क्षेत्र उत्तर-पश्चिम लंदन में स्थित है और अपने खूबसूरत घरों के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: आकाश दीप के विकेट पर बवाल...क्या नो-बॉल पर किया था जो रूट को बोल्ड? MCC ने सबकुछ कर दिया साफ

ट्रॉट ने क्या कहा?

जोनाथन ट्रॉट ने बातचीत के दौरान कहा, ''क्या वह सेंट जॉन वुड या उसके आसपास नहीं रहते? क्या उन्हें वापस आने के लिए राजी नहीं किया जा सकता?'' उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली वाकई इस पॉश इलाके में बस गए हैं. 

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले 'पिच पॉलिटिक्स'...हार से बिलबिलाए अंग्रेज, 'बैजबॉल' के मास्टर ने कर दी ये डिमांड

कोहली ने की गिल की तारीफ

इससे पहले विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास फिर से लिखने के लिए शुभमन गिल को स्टार बॉय कहकर उनकी प्रशंसा की थी. गिल ने पांच मैचों की सीरीज की केवल चौथी पारी में 500 रन का आंकड़ा पार करते हुए इंग्लैंड दौरे पर अपना लगातार दूसरा और कुल तीसरा शतक लगाया. 25 वर्षीय कप्तान ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. वह एक टेस्ट  में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले महान सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बन गए. इसके बाद कोहली ने कहा, ''बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय. इतिहास फिर से लिखा जा रहा है. यहां से आगे और ऊपर. तुम इन सबका हकदार हो.''

Read More
{}{}