trendingNow12819781
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कौन है 27 साल का ये ऑलराउंडर, जिसे मिला टेस्ट डेब्यू का मौका; गेंद और बल्ले दोनों से बरपाता है कहर

जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में जारी पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने कोडी यूसुफ को टीम में मौका दिया है. इसी के साथ दाएं हाथ के इस गेंदबाज को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका भी मिल गया.

कौन है 27 साल का ये ऑलराउंडर, जिसे मिला टेस्ट डेब्यू का मौका; गेंद और बल्ले दोनों से बरपाता है कहर
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 29, 2025, 01:57 AM IST
Share

जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में जारी पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने कोडी यूसुफ को टीम में मौका दिया है. इसी के साथ दाएं हाथ के इस गेंदबाज को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका भी मिल गया. दक्षिण अफ्रीका के डोमेस्टिक क्रिकेट में जलवा बिखेर चुके कोडी अपने करियर में 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 105 विकेट हैं. इस दौरान कोडी ने चार बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.  उनका फर्स्ट क्लास मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 79 रन देकर 7 विकेट है. इसके अलावा 22 लिस्ट-ए मुकाबलों में कोडी यूसुफ ने 39 शिकार किए हैं. वहीं, 39 टी20 मुकाबलों की बात करें, तो इस गेंदबाज के नाम 36 शिकार हैं. 

बल्ले से भी दिखा चुके हैं दम

अगर बल्ले से कोडी के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 609 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने अपने खाते में 122 रन जुटाए हैं. कोडी टी20 मुकाबलो की 19 पारियों में कुल 97 रन बना चुके हैं. अपनी पहली टेस्ट पारी में उन्होंने 27 रन बनाए. 49 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 5 चौके सहित यह रन बनाए. वह मुकाबले में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. देखना दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ऐसी रही अब तक की क्रिकेट जर्नी

10 अप्रैल 1998 को जन्मे कोडी 2019-20 में 'सीएसए प्रोविंशियल वनडे चैलेंज' में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज थे. उन्होंने उस सीजन 9 मुकाबलों में 14.12 की औसत के साथ 16 शिकार किए थे. कोडी यूसुफ ने साल 2018 में अफ्रीका टी20 कप में 'मपुमलांगा' के लिए डेब्यू करते हुए अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की. वह एक साल बाद तीनों फॉर्मेट में गौतेंग की ओर से खेले. 2021 तक कोडी यूसुफ 'गौतेंग' टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके थे. इसके बाद साल 2025 में उन्होंने 'काउंटी चैंपियनशिप' और 'टी20 ब्लास्ट' के लिए डरहम के साथ करार किया.

पहले दिन स्टंप्स तक टेस्ट मैच का हाल

बुलावायो में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम की शुरुआत को खराब हुई, लेकिन 19 साल के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के 153 रन और कोर्बिन बॉश के नाबाद 100 रन से स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बना लिए हैं. क्वेना मफाका 9 रन बनाकर नाबाद हैं. जिम्बाब्वे के लिए तनाका चिवांगा ने 4 विकेट, ब्लेसिंग मुजारबानी ने दो विकेट और वेलिंग्टन मसाकाद्जा-विन्सेंट मसकेसा ने एक-एक विकेट अब तक झटका है.

Read More
{}{}