trendingNow12693111
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए 'राजा' की कहानी

Ashutosh Sharma Story: आईपीएल में पिछले साल आशुतोष ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. उन्हें 20 लाख रुपये में प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा था. आशुतोष ने 11 मैचों में 189 रन बनाए. उन्हें बहुत कम मौके मिले, लेकिन इसका फायदा भरपूर उठाया. आशुतोष की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा.

घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए 'राजा' की कहानी
Rohit Raj|Updated: Mar 25, 2025, 07:45 AM IST
Share

Who is Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की. उसने 210 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को पलट दिया. आशुतोष ने छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया. दिल्ली की टीम कांटे की टक्कर वाले मैच को एक विकेट से जीत लिया.

आशुतोष और विपराज का कमाल

मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया तो लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन ठोक दिए. एक समय ऐसा लगा कि अक्षर का फैसला गलत साबित हो रहा है. यहां तक कि उनके बल्लेबाज भी इस बात पर मुहर लगा रहे थे. टीम ने 7 रन पर 3 और 116 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. जेक फ्रेजर मैकगर्क (1), अभिषेक पोरेल (0) और समीर रिजवी (4) फेल हो गए. इसके बाद फाफ डुप्लेसिस (29), अक्षर पटेल (22) और ट्रिस्टन स्टब्स (34) ने पारी को संभालने का काम किया, लेकिन देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. यहां से आशुतोष और विपराज निगम ने पारी को संभाला और 22 गेंद पर 55 रन की साझेदारी कर दी.

 

 

छक्के से मैच को किया फिनिश

विपराज ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ अंदाज में 39 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन रेलवे के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी और मैच जीत लिया. आशुतोष ने पिछले सीजन में भी कमाल की बैटिंग की थी, लेकिन इस बार पहले ही मैच में उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया.

ये भी पढ़ें: नाम बड़े, दर्शन छोटे...27 करोड़ी ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फुस्स, लखनऊ में नहीं चली 'नवाबी'

दिल्ली ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल में पिछले साल आशुतोष ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. उन्हें 20 लाख रुपये में प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा था. आशुतोष ने 11 मैचों में 189 रन बनाए. उन्हें बहुत कम मौके मिले, लेकिन इसका फायदा भरपूर उठाया. आशुतोष की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा. इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में यह साबित कर दिया कि वह हर पैसे के लायक हैं.

 

 

कौन हैं आशुतोष शर्मा?

26 वर्षीय आशुतोष का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था. उन्होंने 8 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था और क्रिकेटर बनने के लिए इंदौर आ गए थे. 10 साल की उम्र में उन्होंने छोटे-मोटे काम किए और किसी तरह अपना जीवन गुजारा. आशुतोष को इस दौरान दूसरों के कपड़े भी धोने पड़े. पेट पालने के लिए उन्होंने अंपायरिंग भी की. उनकी जिंदगी पूर्व क्रिकेटर अमय खुरसिया ने बदली.

ये भी पढ़ें: धोनी रिव्यू सिस्टम...माही ने कहा और ऋतुराज ने माना, पल भर में पलट गया अंपायर का फैसला

रेलवे में मिला मौका

अमय खुरसिया ने आशुतोष को सुधारने में काफी काम किया. यह खिलाड़ी घीरे-धीरे मध्य प्रदेश की टीम तक पहुंच गया. हालांकि, उन्हें किसी कारण से इस टीम को छोड़कर रेलवे जॉइन करना पड़ा. वहां उन्हें खेलने का खूब मौका मिला. उन्हें रेलवे में नौकरी भी मिली. आशुतोष ने 17 अक्टूबर 2023 को अपनी तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने सिर्फ 11 गेंद पर अर्धशतक ठोककर सनसनी मचा दी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी बैटिंग की. इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स में मौका मिला और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Read More
{}{}